Weird World

36 लड़कों की बनी प्रेमिका, दिखाए मीठे-मीठे सपने, फ्लैट खरीदते हो जाती थी’चंपत’, सिर पीट रहे लड़के!

Published

on

Last Updated:

आपने डेटिंग में फ्रॉड के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन ये कुछ अलग ही है. यहां पर लड़की ने किसी कोई पैसे नहीं ऐंठे बल्कि उनसे घर खरिदवाकर चलती बनी.

36 लड़कों की बनी प्रेमिका, दिखाए मीठे-मीठे सपने, फ्लैट खरीदते ही हुई 'चंपत'!

लड़की ने 36 मर्दों को बनाया बेवकूफ.

आजकल डेटिंग प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये लोगों के लिए मैच मिलना जितना आसान हो गया है, उतना ही इसमें फ्रॉड का डर भी होता है. पड़ोसी देश चीन से ऐसे ही एक फ्रॉड का केस सामने आया तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. यहां रहने वाली एक लड़की ने एक-दो नहीं बल्कि कुल 36 मर्दों को अपनी शातिर दिमागी का निशाना बनाया. मज़े की बात तो ये है कि ये सारे प्रेमी एक ही शहर के थे लेकिन उन्हें खबर ही नहीं हुई कि वे बेवकूफ बन रहे हैं.

आपने डेटिंग में फ्रॉड के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन ये कुछ अलग ही है. यहां पर लड़की ने किसी कोई पैसे नहीं ऐंठे बल्कि उनसे घर खरिदवाकर चलती बनी. लड़की ने इन सभी से डेट करने का नाटक किया और फिर इन्हें फ्लैट खरीदकर घर बसाने का लालच देकर अचानक गायब हो गई. ये पूरा मामला ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिये हुआ.

‘डार्लिंग घर खरीदो, फिर शादी करेंगे’
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 36 पीड़ितों में से एक जो आताओ ने खुलासा किया कि मार्च, 2024 में एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिये डेटिंग शुरू की थी. उसे लड़की सीधी-सादी और घरेलू लगी. उसने बताया कि वो शेंजेन में एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करती है. दोनों ने 1 महीने की डेटिंग के बाद शादी की बातचीत की और घर खरीदने के लिए मनाया. इसके लिए वो खुद भी कुछ पेमेंट को तैयार थी लेकिन उसका कहना था कि ओनरशिप सर्टिफिकेट पर उसका नाम न डाला जाए. जैसे ही आताओ ने घर खरीद लिया, लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया.

आखिर मकसद क्या था?
बाद में पता चला कि आताओ की ही तरह कुल 36 मर्दों को वो अपने प्रेमजाल में फंसा चुकी थी. वो सभी को दो खास टावरों में से एक में घर लेने के लिए कहती थी. सभी मर्द 30 साल के थे और सबको उसने 1-2 महीने ही डेट किया था. जैसे ही वे घर लेते थे, वो उन्हें छोड़ देती थी. सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. एक यूज़र ने कहा – वो पक्का रियल एस्टेट डेवलपर की सेल्स चैंपियन है. वहीं पीड़ितों का कहना है कि वो अब ज़िंदगी में कभी गर्लफ्रेंड नहीं बना पाएंगे.

homeajab-gajab

36 लड़कों की बनी प्रेमिका, दिखाए मीठे-मीठे सपने, फ्लैट खरीदते ही हुई ‘चंपत’!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version