Weird World
2588 साल बाद बन रहा होली पर ऐसा योग, बीमारियां हो जाएंगी ‘स्वाहा’,नोट कर लीजिए ये आसान उपाय!
Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में बताया गया है कि 2588 सालों के बाद होली पर ऐसा योग बन रहा है, जो आपकी बीमारियों को नाश कर देगा. इस पूरी खबर को पढ़िए, तब आपको पता चलेगा कि करना क्या …और पढ़ें

होली पर वायरल हो रहा है मज़ेदार मीम.
होली के मौके पर आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी -‘बुरा न मानो होली है’. होली के त्यौहार पर आप किसी ने कुछ भी मज़ाक कर देते हैं, तो उसका मूड जल्दी खराब नहीं होता. यही वजह है कि होली पर लोग खुलकर हंसी-मज़ाक करते हैं. वैसे होली को लेकर सोशल मीडिया पर भी मीम्स खूब बनते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक दिलचस्प पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में बताया गया है कि 2588 सालों के बाद होली पर ऐसा योग बन रहा है, जो आपकी बीमारियों को नाश कर देगा. इस पूरी खबर को पढ़िए, तब आपको पता चलेगा कि करना क्या है!
2588 साल बाद बन रहा है योग …
इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vinay_singh_makwana_ नाम के यूज़र अकाउंट से शेयर किया गया है. देखने में ये अखबार की किसी कटिंग जैसा है, जिस पर शीर्षक में बताया गया है कि इस बार होली बेहद खास है क्योंकि 2588 साल बाद वो योग बन रहा है, जो कई बीमारियों को दूर कर देगा. अंदर बीमारियों के लक्षण बताए गए हैं कि अगर आपका मन खाने में नहीं लगता, बार-बार नींद खुलती है, आंखों में दर्द रहता है और आलस आता है, तो ये रामबाण इलाज काम करेगा.