Tech
2025 BMW C400 GT maxi scooter launched, priced at ₹ 11.50 lakh | 2025 बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹11.50 लाख: सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर, 129kmph की टॉप स्पीड का दावा
नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (7 मार्च) भारतीय बाजार में प्रीमियम मैक्सी स्कूटर C 400 GT का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 129kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए रखी है, जो कि पहले से 25,000 रुपये ज्यादा है।
खास बात यह है कि इस प्रीमियम स्कूटर की कीमत मारुति सुजुकी की प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा के लगभग बराबर है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्रीमियम स्कूटर के 2025 मॉडल को भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बीएमडब्ल्यू C400 जीटी का सीधा मुकाबला यहां किसी से भी नहीं है, लेकिन बीएडब्ल्यू सीई 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ज्यादा प्रीमियम और ईको फ्रेंडली ऑप्शन है।
डिजाइन: इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ V-शेप का LED हेडलाइट बीएमडब्ल्यू के इस प्रीमियम मैक्सी स्कूटर का ओवरऑल डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। इसे कुछ कॉस्मेटिक चैंजेस के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ V-शेप का LED हेडलाइट, अपडेटेड ग्राफिक्स और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन शामिल है।
इसमें स्पेशियस स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जिसे 765mm हाइट पर सेट किया गया है, जो पहले से 10mm कम है। साथ ही अब इसमें एडजस्टेबल टॉल वाइजर भी मिलता है। स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन- ब्लैकस्टॉर्म मेटेलिक और डायमंड व्हाइट मेटेलिक में अवेलेबल है।
इंजन: 350cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन, टॉप स्पीड 129kmph नए बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए EU-5+ कम्प्लायंट 350cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 34hp की पावर और 5750rpm पर 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 129kmph है।
फीचर: 10.25-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 37.6 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज प्रीमियम स्कूटर में 10.25-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गॉज, ट्रिप मीटर, क्लॉक और अन्य बेसिक रीडआउट से जुड़ी जानकारी देता है। इसमें बीएमडब्ल्यू कनेक्टिविटी प्रो पैकेज के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। स्कूटर में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और कीलेस इग्निशन फीचर भी दिया गया है। इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (एमएसआर) जैसे राइडर ऐड फीचर भी दिए गए हैं।
इस बीएमडब्ल्यू स्कूटर में एप्रॉन के बाएं तरफ स्मॉल कंपार्टमेंट दिया गया है जिस पर 12-वोल्ट सॉकेट और यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। जबकि, एप्रॉन के दाएं तरफ इसमें छोटा 4.5-लीटर स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है। इस स्कूटी में 37.6 लीटर की स्पेशियस अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है।
सस्पेंशन और ब्रेक: डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट ट्विन डिस्क ब्रेक नए बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में कंपर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डुअल चैनल ABS के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। राइडिंग के लिए 15-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिन पर 120-सेक्शन और 150-सेक्शन ट्यूबलेस टायर चढ़े हुए हैं। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी 12.8 लीटर है। इसकी सीट हाइट 765 मिलीमीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 219 किलोग्राम है।