Weird World

2 साल का बच्चा हुआ किडनैप, 34 साल तक खोया रहा, 500 मीटर की दूरी पर था परिवार, ढूंढ ही नहीं पाया!

Published

on

Last Updated:

चीन में रहने वाले एक 36 साल के बिजनेसमैन की कहानी बेहद अजीब है. वो अपनी पूरी ज़िंदगी जिस परिवार में रहता रहा, वो उसका अपना नहीं था और उसे अपना परिवार जहां मिला, वो यकीन करने के काबिल नहीं है.

2 साल का बच्चा हुआ किडनैप, 500 मीटर की दूरी पर था परिवार, ढूंढ ही नहीं पाया!

दो साल की उम्र में किडनैप हुआ लड़का 34 साल बाद मिला. (सांकेतिक तस्वीर)

इंसान की ज़िंदगी में जो सबसे अहम चीज़ होती है, वो उसका परिवार है. दुनिया की सारी दौलत एक तरफ और परिवार की दौलत एक तरफ होती है. आप कितने भी कामयाब और अमीर हों लेकिन अगर इसे कोई शेयर करने वाला परिवार न हो, तो सबकुछ फीका हो जाता है. कम से कम पड़ोसी देश चीन से आई हुई एक कहानी तो ऐसा ही कहती है.

चीन में रहने वाले एक 36 साल के बिजनेसमैन की ज़िंदगी भी बेहद अजीब है. वो अपनी पूरी ज़िंदगी जिस परिवार में रहता रहा, वो उसका अपना नहीं था और उसे अपना परिवार जहां मिला, वो यकीन करने के काबिल नहीं है. उसे अपने जीवन के 36 साल बिताने के बाद पता चला कि वो जिस परिवार का हिस्सा है, वो कभी उसका रहा ही नहीं.

परिवार में रहकर भी रहा लावरिस
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के एक सफल बिजनेसमैन जांग लेई जब पिता बनने वाले थे, तो उन्हें अपने परिवार का एक बहुत बड़ा सच जानने को मिला. उनकी मां ने एक विवाद के दौरान कहा कि वो उनके बेटे नहीं हैं और उन्हें घर से भी निकाल दिया. इस दौरान उन्हें अपनी बचपन की एक फोटो याद आई, जो उनके पर्स में रहती थी. पत्नी के कहने पर उन्होंने अपने बायलॉजिकल पैरेंट्स को ढूंढना शुरू किया. एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिये ये खोज शुरू हुई और करीब 200 लोगों से मैच मिलने के बाद आखिरकार उन्हें एक डीएनए टेस्ट के ज़रिये उनकी मां मिल पाईं.

घर के पास में रहती थी बहन
जांग जब 2 साल का था, तो अपने परिवार से बिछड़ गया था. उसकी मां तो उससे 100 किलोमीटर की दूरी पर थीं और तब से अपने बेटे की तलाश कर रही थीं लेकिन हैरानी की बात ये है कि 500 मीटर की दूरी पर उसकी बहन रहती थी लेकिन उन दोनों के रास्ते कभी टकराए ही नहीं. वो बचपन में ही अगवा हो गया था और उसे एक परिवार ने गोद लिया था, जिन्होंने कुछ वक्त पहले ही उसे छोड़ दिया. परिवार से मिलने के बाद अब उनका परिवार पूरा हो चुका है और सभी बेहद खुश होकर ये खुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं.

homeajab-gajab

2 साल का बच्चा हुआ किडनैप, 500 मीटर की दूरी पर था परिवार, ढूंढ ही नहीं पाया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version