Weird World
2 मिनट भूल जाइए, सिर्फ 48 सेकंड में नूडल्स पकाकर खिलाती है ये दुकान, खर्चा भी है बेहद कम!
Last Updated:
जब भी जल्दी खाना बनाने की बात होती है, तो लोगों को इंस्टैंट नूडल्स याद आ जाते हैं. 2 मिनट में बनने का दावा करने वाले इन नूडल्स का भी बाप मार्केट में आ चुका है. ये सिर्फ 48 सेकेंड में बन जाता है, वो भी बिल्कुल प…और पढ़ें

48 सेकंड में नूडल्स सर्व करता है रेस्टोरेंट. (Credit- Canva)
कई बार हम जब कहीं खाने-पीने के लिए जाते हैं, तो ऑर्डर देने के बाद काफी इंतज़ार करना पड़ जाता है. सोचिए आप किसी रेस्टोरेंट में जाएं और अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करते ही वो आपके हाथ में आ जाए, तो कैसा होगा? अगर आपको नूडल्स पसंद हैं, तो पड़ोसी देश चीन में ऐसी सुविधा मिल रही है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ऑर्डर प्लेस करने के बाद पलक झपकते ही आपको नूडल्स मिल जाएंगे.
जब भी जल्दी खाना बनाने की बात होती है, तो लोगों को इंस्टैंट नूडल्स याद आ जाते हैं. 2 मिनट में बनने का दावा करने वाले इन नूडल्स का भी बाप मार्केट में आ चुका है. ये सिर्फ 48 सेकेंड में बन जाता है, वो भी बिल्कुल परफेक्ट. चलिए बताते हैं कि आखिर कैसे ये पॉसिबल है और कौन बना रहा है इतने फटाफट बनने वाले नूडल्स.
ऑर्डर देते ही तैयार हो जाएंगे नूडल्स
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शेनज़ेन सिटी में एक अनोखी नूडल शॉप खुली है. यहां पर आने वाले लोगों को ऑर्डर देने के बाद ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता. यहां सिर्फ 48 सेकंड में उन्हें नूडल्स बनकर मिल जाते हैं. Future Noodle Restaurant नाम की इस शॉप में ऑटोमेटिक तरीके से नूडल बनाए जाते हैं. सिर्फ 8 वर्गमीटर में बनी छोटी सी दुकान पर 10 तरह के नूडल्स मिल जाते हैं. इसके साथ ही उन्हें मैरिनेटेड एड्स और ग्रिल्ड सॉसेज़ जैसी साइड डिशेज़ भी मिलती हैं.
कीमत भी है बेहद कम
बात करें इसकी कीमत की, तो ये भी काफी किफायती है. ये 6 से 20 युआन यानि 122 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में नूडल्स आपको मिल जाएंगे. ऑर्डर भी कस्टमर खुद से बुक करते हैं और पैसे देने के बाद एक ट्रांसपैरेंट विंडो से अपने नूडल्स को बनते हुए भी देख सकते हैं. रोबोटिक तरीके से आटा-पानी मिलाकर इसे गोल करके नूडल्स का शेप दिया जाता है. ये सब 8 सेकंड में हो जाता है. इसके बाद गर्म पानी में इसे दूसरी चीज़ों के साथ 40 सेकंड में बना दिया जाता है. लोगों का कहना है कि ये अच्छी तरह से पका हुआ और स्वादिष्ट होता है.
March 17, 2025, 08:56 IST
2 मिनट भूल जाइए, सिर्फ 48 सेकंड में नूडल्स पकाकर खिलाती है ये दुकान!