Internattional
165 KMPH! भयानक साइक्लोन की आहट से सहमा यह देश, इकलौते एयरपोर्ट पर लटका ताला
Last Updated:
Cyclone Garance News: मॉरीशस के मौसम विभाग ने हिंद महासागर में कैटेगरी 3 के साइक्लोन की चेतावनी जारी की है. 165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए देश के इकलौते एयरपोर्ट को बंद कर …और पढ़ें

Garance नामक के चक्रवाती तूफान की आहट से सहमा मॉरीशस.
हाइलाइट्स
- मॉरीशस में 165 KMPH की रफ्तार से तूफान की चेतावनी.
- देश का इकलौता एयरपोर्ट अनिश्चितकाल के लिए बंद.
- गेरांस तूफान से सीधा खतरा, लोगों को सतर्क रहने की अपील.
पोर्ट लुई: हिंद महासागर से उठा एक चक्रवाती तूफान Garance मॉरीशस के लिए बड़ा खतरा बन गया है. देश के मौसम विभाग ने बुधवार को पहली बार इस समर सीजन में साइक्लोन वॉर्निंग को क्लास 3 तक बढ़ा दिया. मॉरीशस का इकलौता इंटरनेशनल एयरपोर्ट बुधवार शाम 7:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट ऑपरेटर, एयरपोर्ट्स ऑफ मॉरीशस लिमिटेड ने इसकी पुष्टि की. बुधवार को मॉरीशस में पहले से ही पब्लिक हॉलीडे था, लेकिन साइक्लोन वॉर्निंग जारी रहने पर बैंक, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य गैर-जरूरी सेवाओं के दफ्तर भी बंद रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार, ‘गेरांस’ नाम का यह ट्रॉपिकल स्टॉर्म नॉर्थवेस्ट कोस्ट के पास मौजूद है और यह जल्द ही ट्रॉपिकल साइक्लोन में तब्दील हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो हवा की स्पीड 165 किमी प्रति घंटे (102 मील प्रति घंटे) तक पहुंच सकती है.
165 KMPH की रफ्तार से आएगा तूफान!
मौसम विभाग ने कहा, “गेरांस से आईलैंड को सीधा खतरा है.” इस चेतावनी के बाद लोगों से समुद्र तट से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह से हवाएं 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं. तूफान के चलते हवाओं की अधिकतम रफ्तार 165 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने का अंदेशा है.
मॉरीशस में आमतौर पर साल के पहले दो महीने सबसे ज्यादा बारिश वाले होते हैं, लेकिन इस साल जनवरी पिछले 25 वर्षों में दूसरी सबसे सूखी रही. इस दौरान औसत से केवल 30% बारिश हुई, जिससे प्रमुख जलाशयों का जलस्तर घट गया. जल संकट को देखते हुए सरकार ने गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए पानी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
February 26, 2025, 21:15 IST
165 KMPH! भयानक तूफान की आहट से ही कांपा यह देश, इकलौते एयरपोर्ट पर लटका ताला