Internattional

160 KM/घंटा की रफ्तार से आ रही तबाही! अमेरिका में बवंडर, बर्फीले तूफान और आग का तूफानी कहर!

Published

on

Last Updated:

अमेरिका में विशाल तूफानी सिस्टम से मिसिसिपी वैली में बवंडर, उत्तरी प्लेन्स में बर्फीले तूफान और टेक्सास-ओक्लाहोमा में जंगल की आग का खतरा है. 100 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते हैं.

160 KM/घंटा की रफ्तार से तूफानी कहर! US में बवंडर, बर्फीले तूफान और आग का खतरा

“अमेरिका पर कुदरत का कहर! बवंडर, बर्फीला तूफान और दहकती आग, तबाही मचाने को तैयार महातूफान!

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में विशाल तूफानी सिस्टम से तबाही का खतरा.
  • 100 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते हैं.
  • टेक्सास-ओक्लाहोमा में जंगल की आग का खतरा चरम पर.

वाशिंगटन: अमेरिका में एक विशाल तूफानी सिस्टम तबाही मचाने को तैयार है. शुक्रवार को मिसिसिपी वैली में बवंडर, उत्तरी प्लेन्स में बर्फीले तूफान और टेक्सास-ओक्लाहोमा में जंगल की आग का खतरा मंडरा रहा है. नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, इस भीषण तूफान से 100 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कनाडाई बॉर्डर से लेकर टेक्सास तक 80 मील प्रति घंटे (लगभग 130 किमी/घंटा) की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर यह गति 100 मील प्रति घंटे (160 किमी/घंटा) तक पहुंच सकती है. गुरुवार को इस तूफान के चलते पूर्वी लॉस एंजेलेस में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. शुक्रवार को यह तूफान कैलिफोर्निया के सेंट्रल कोस्ट पर भारी बारिश लेकर आया.

टॉरनेडो का खतरा सबसे ज्यादा

स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के मुताबिक, शुक्रवार को इलिनोइस, आयोवा, केंटकी, टेनेसी, मिसौरी, अर्कांसस और मिसिसिपी में तेज़ हवाओं के साथ बवंडर आ सकता है. टॉरनेडो के साथ ओले भी गिर सकते हैं, जिनका आकार बेसबॉल जितना बड़ा हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार को यह खतरनाक स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

न्यू ऑरलियन्स और बर्मिंघम, अलबामा के कुछ हिस्सों में टॉरनेडो का सबसे ज्यादा खतरा है. अलबामा की गवर्नर केई आइवी ने पहले ही राज्य में आपातकाल घोषित कर दिया है. स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के बिल बंटिंग ने कहा, “हमें डर है कि दक्षिणी राज्यों में इस सप्ताह के अंत तक विनाशकारी बवंडर देखने को मिल सकते हैं.”

कहीं आग तो कहीं बर्फ का तूफान!

डकोटा और मिनेसोटा में बर्फीला तूफान

उत्तरी डकोटा, दक्षिणी डकोटा और मिनेसोटा में जबरदस्त बर्फबारी होने की आशंका है. 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी बर्फबारी सफर को बेहद खतरनाक बना सकती है. गुरुवार से ही एरिज़ोना और उटाह के पहाड़ी इलाकों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी थी. उत्तरी एरिज़ोना में आई-40 हाईवे के कुछ हिस्से पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं.

टेक्सास और ओक्लाहोमा में जंगल की आग का खतरा

गर्म और शुष्क मौसम के कारण टेक्सास और ओक्लाहोमा में जंगल की आग का खतरा चरम स्तर पर पहुंच गया है. कुछ इलाकों में 45 मील प्रति घंटे (लगभग 72 किमी/घंटा) की तेज़ हवाएं चल रही हैं, जिससे आग तेजी से फैल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी टेक्सास, ओक्लाहोमा और दक्षिण-पूर्वी कंसास के कुछ हिस्सों में आग लगने की “अत्यधिक संभावना” है. टेक्सास के 245 में से आधे से ज्यादा काउंटियों में पहले से ही बर्न बैन (आग जलाने पर रोक) लागू है.

सड़क पर दिखा रेतीला तूफान

न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित मौसम विभाग के रैंडल हरगर्ट ने कहा, “यह इस साल का सबसे खतरनाक धूल भरा तूफान हो सकता है.” लुबॉक, टेक्सास में सड़कें धूल से पट गईं. मौसम विभाग ने यात्रियों को सख्त हिदायत दी कि अगर वे इस धूल भरे तूफान में फंस जाएं तो गाड़ी का स्टीयरिंग मजबूती से पकड़ें और गिरे हुए पेड़ों व बिजली की लाइनों से बचें.

homeworld

160 KM/घंटा की रफ्तार से तूफानी कहर! US में बवंडर, बर्फीले तूफान और आग का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version