Internattional
155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, 2 एयरपोर्ट बंद, खतरे में लाखों लोगों की जिंदगी, 2 शहरों पर मंडराया खतरा
Last Updated:
cyclone Alfred in Australia: साइक्लोन अलफ्रेड ऑस्टेलिया के दक्षिण पूर्वी तटीय इलकों में अगले 24 घंटे में दस्तक दे सकता है. लाखों लोग निचली समुद्री इलाकों में रहते हैं. उनको खाली करने का आदेश दे दिया गया है. साथ…और पढ़ें

अब एक और खतरनाक तबाही दस्तक को तैयार.
हाइलाइट्स
- साइक्लोन अल्फ्रेड 155 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है.
- क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में ट्रेन, बस सेवाएं बंद.
- सिडनी और मेलबर्न पर साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है.
Cyclone Alfred in Australia: ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी तटीय इलाके में दुर्लभ कैटेगरी 2 का साइक्लोन 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. निचली इलाकों में रहने वाले लोगों को समय रहते खाली करने की चेतावनी दे दी गई है. पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई शहरों क्विंसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में ट्रेन, बस और फेरी के परिचालन को रोक दिया गया है. वहीं, सिडनी, मेलबर्न पर चेतावनी जारी कर दी गई है. वहीं, गोल्डकोस्ट एयरपोर्ट को शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 4 शाम को बंद करने का आदेश दिया गया. ऑस्ट्रलियाई मौसम विज्ञानियों के अनुसार, साइक्लोन अलफ्रेड मारूचीडोर और कूलंगट्टा के बीच शुक्रवार ताबाही के साथ लैंडफॉल कर सकता है.
स्थानीय प्रशासन लोगों को लगातार अलर्ट कर रहा है. वहीं, प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलियाई नेवी लगातार बचाई अभियान शुरू कर दी है. चक्रवात अल्फ्रेड के अनुमानित मार्ग देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से कह ही है कि आगर अभी तक इलाके को खाली करने के लिए नहीं सोचा है तो यही समय है स्थिति खराब होने से पहले पहले ही वहां से चले जाएं, क्योंकि “बेहद दुर्लभ” श्रेणी 2 का तूफ़ान ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है.
रात में देगा दस्तक
क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसफुली ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘इस बात की संभावना है कि यह चक्रवात रात के मध्य में High Tide के साथ पार तटों को पार कर दस्तक दे सकता है. साथ ही इसके पानी और वापसी का अभी राह नहीं बन रहा है तो, निचली इलाकों में पानी भरने की संभावना है. तो अभी भी समय है, आपलोग अपने घरों को खाली करें, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे और बचाव अभियान में प्रशासन की मदद करें.
कई एयरपोर्ट बंद हुए
बैलिना बायरन गेटवे एयरपोर्ट को बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं के कारण बंद कर दिया गया. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार और क्वांटास जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने साइक्लोन के चपेट में आने वाले एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. ब्रिस्बेन एयरपोर्ट तो खुला हुआ है, मगर कई एयरलाइनों ने तूफान के कारण उड़ानें रद्द कर दी हैं.
फ्लाइट कंपनी से संपर्क करने की सलाह
सिडनी और मेलबर्न के लिए आमतौर पर हर हफ्ते 45 उड़ानें संचालित करने वाले बैलिना बायरन गेटवे एयरपोर्ट ने यात्रियों को लेटेस्ट अपडेट के लिए सीधे अपने एयर कैरियर से संपर्क करने की सलाह दी है. एयरपोर्ट ने बताया कि सुरक्षा एक प्राथमिक चिंता है और यात्रियों को अपनी उड़ानों के घटनाक्रम के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी.
बस, ट्रेन सब बंद
ब्रिसबेन में बुधवार से ट्रेनें, बसें और फेरी सर्विस बंद कर दी गई हैं. क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स (NSW) में कई मैच और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. मौसम विज्ञान ब्यूरो (BoM) के अनुसार अल्फ्रेड अब ब्रिसबेन से लगभग 325 किमी पूर्व में है. यह 16 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पूर्वी क्वींसलैंड तट की ओर बढ़ रहा है. अलफ्रेड गुरुवार या शुक्रवार को ब्रिस्बेन के उत्तर में तूफान के आने की उम्मीद है, जिससे आधे मीटर से अधिक बारिश, बाढ़ और विनाशकारी हवाएं चलेंगी. इससे तटीय इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है.
March 06, 2025, 10:25 IST
155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, खतरे में लाखों जिंदगी, 2 शहरों पर मंडराया खतरा