Sports

12 सीजन खेल चुके हैं युजवेंद्र चहल… पंजाब किंग्स से मिलेगी सबसे बड़ी सैलरी, आईपीएल से कितना पैसा कमा चुका भारतीय गेंदबाज

Published

on

Last Updated:

युजवेंद्र चहल आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे. चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा है. टीम इंडिया का यह स्टार लेग स्पिनर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. चहल 12 आईपीएल सीजन …और पढ़ें

12 सीजन खेल चुके हैं युजवेंद्र चहल... पंजाब किंग्स से मिलेगी सबसे बड़ी सैलरी

युजवेंद्र चहल आईपीएल से करोड़ों रुपये कमा चुके हैं.

हाइलाइट्स

  • युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे
  • चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
  • भारतीय लेग स्पिनर को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा है

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं. चहल इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वह आईपीएल के बाद सीधे लंदन रवाना हो जाएंगे जहां उन्हें नॉर्थेम्प्टनशॉयर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलना है. आईपीएल 2025 में चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. वह अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को फंसाने की कोशिश करेंगे. चहल को आईपीएल में खेलते हुए 12 साल हो चुके हैं. वह इस दौरान लीग से मोटी कमाई कर चुके हैं. पंजाब ने उन्हें आईपीएल की सबसे बड़ी सैलरी दी है.चहल आईपीएल के सबसे सफल बॉलर हैं.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. वह 12 आईपीएल सीजन में खेलकर 2024 तक इस लीग से कुल 44.20 करोड़ कमा चुके हैं. साल 2013 से आईपीएल खेल रहे चहल ने 160 मैचों में सर्वाधिक 205 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने आईपीएल में एक बार 5 विकेट जबकि 6 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. मैच में 40 रन देकर 5 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है. आईपीएल में चहल इससे पहले 3 टीमों की ओर से खेल चुके हैं जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं.

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

फिर काउंटी क्रिकेट खेलने का लिया फैसला
युजवेंद्र चहल ने फिर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. वह काउंटी चैंपियनशिप 2025 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंग. इस क्लब से वह पिछले साल खेल चुके हैं. युजवेंद्र चहल आईपीएल के बाद जून में नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ जुड़ेंगे और सीजन के अत से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. चहल काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों में खेलेंगे. वह 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ पहले मैच में उतर सकते हैं.

99 रन देकर 9 विकेट ले चुके हैं चहल
युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में 99 रन देकर 9 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पिछले साल डर्बीशायर के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था.यह उनके करियर की बेस्ट गेंदबाजी थी.दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने 41 प्रथमश्रेणी मैचों में 115 विकेट चटकाए हैं. वह इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2023 में खेला था.

homecricket

12 सीजन खेल चुके हैं युजवेंद्र चहल… पंजाब किंग्स से मिलेगी सबसे बड़ी सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version