Internattional

₹156818603520 का झटका, पलभर में लुट गए मस्क, आग का गोला बनी स्टारशिप, फ्लोरिडा में कोहराम

Published

on

Last Updated:

Elon Musk Starship: एलन मस्क को तगड़ा झटका लगा है. उनकी स्टारशिप की आठवीं उड़ान असफल रही. स्टारशिप लॉन्चिंग के बाद आसमान में आग के गोले बनकर विस्फोट कर गई.

₹156818603520 का झटका, मस्क की स्टारशिप बनी आग का गोला, फ्लोरिडा में दहशत

एलन मस्क का स्टारशिप लॉन्च के बाद ब्लास्ट कर गया.

Elon Musk Starship: एलन मस्क को तगड़ा झटका लगा है. स्पेसएक्स के विशाल स्टारशिप मेगा-रॉकेट सिस्टम की आठवीं उड़ान भरने के लिए शुरू ही हुआ था कि उसका संपर्क टूट गया. वह आसमान में ब्लास्ट के बाद आग की गोले में बदल गया. मानो आसमान से आग बरस रही हो. बहामास के तट पर रॉकेट के मलबे के गिरने का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, यह प्रक्षेपण एलन मस्क को खुश करने के लिए काफी है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि कंपनी रॉकेट से बूस्टर को पकड़ने में सफल रही, क्योंकि यह लॉन्च टॉवर पर वापस आ गया था, लेकिन स्टारशिप अंतरिक्ष यान खो गया था.

स्पेसएक्स के स्टारशिप में ब्लास्ट के बाद एक और बड़ी खबर अमेरिका के फ्लोरिडा से ही आ रही है. अमेरिकी विमानन अधिकारियों ने स्पेसएक्स के स्टारशिप के मलबे गिरने की डर से फ्लोरिडा के कई हवाई अड्डों पर फ्लाइट को रेक दिया गया है. अटलांटिक महासागर के ऊपर असफल प्रक्षेपण के बाद ऑरलैंडो और मियामी के हवाई अड्डों पर ग्राउंड स्टॉप लगा दिया गया था. हालांकि इसे तब से हटा लिया गया है. किसी भी चोट या क्षति की सूचना नहीं मिली है.

कुछ ही मिनटों में हुआ ब्लास्ट
स्पेसएक्स के स्टारशिप अंतरिक्षयान में गुरुवार को टेक्सास से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विस्फोट हो गया, जिससे इस साल एलन मस्क के मंगल रॉकेट कार्यक्रम के लिए नकली उपग्रहों को तैनात करने का प्रयास विफल हो गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो में अंतरिक्ष में स्टारशिप के टूटने के बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास शाम के आसमान में आग के मलबे को देखा जा सकता है. इसके इंजन बंद होने के साथ ही अनियंत्रित रूप से घूमने के तुरंत बाद हुआ, मिशन के स्पेसएक्स लाइवस्ट्रीम में दिखाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version