Internattional

हे भगवान! वेनिस जा रहे कपल के साथ प्लेन में गजब हुआ, बगल वाली सीट पर बंधी थी लाश

Published

on

Last Updated:

Qatar Airways News: कतर एयरवेज की फ्लाइट में एक ऑस्ट्रेलियाई जोड़े को भयानक अनुभव से गुजरना पड़ा. उनके पास वाली सीट पर बैठे यात्री की फ्लाइट के दौरान मौत हो गई. लैंड करने तक उन्हें लाश के पास ही बैठना पड़ा.

हे भगवान! वेनिस जा रहे कपल के साथ प्लेन में गजब हुआ, बगल की सीट पर बंधी थी लाश

मेलबर्न से दोहा जा रही थी कतर एयरवेज की फ्लाइट.

हाइलाइट्स

  • कतर एयरवेज की फ्लाइट में यात्री की मौत.
  • शव को सीट पर बांधकर उड़ान जारी रखी गई.
  • एयरलाइन ने घटना के लिए माफी मांगी.

दोहा: ऑस्ट्रेलिया से वेनिस के लिए निकले मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन का सफर अचानक एक डरावने अनुभव में बदल गया. दोनों ने कतर एयरवेज की मेलबर्न से दोहा जा रही 14 घंटे लंबी फ्लाइट पकड़ी थी. बीच उड़ान एक यात्री की मौत हो गई. लेकिन जो हुआ, उसने इस कपल को हैरान कर दिया. मिशेल रिंग के अनुसार, जब महिला की मौत हुई तो क्रू ने पहले उसे बिजनेस क्लास में ले जाने की कोशिश की. हालांकि, उसका वजन ज्यादा था और कॉरिडोर से ले जाना संभव नहीं था, इसलिए उन्हें मिशेल रिंग के ठीक बगल में बैठा दिया गया और शव को कंबल से ढक दिया गया.

‘खाली जगह थी, फिर भी नहीं किया शिफ्ट’

रिंग ने कहा, ‘वे (क्रू) फ्रस्ट्रेटेड लग रहे थे और फिर मेरे पास खाली सीटें देखीं. फिर मुझसे कहा गया कि क्या मैं सीट बदल सकता हूं, मैंने हां कह दिया. फिर उन्होंने महिला को वहीं बिठा दिया जहां मैं बैठा था.’ मिशेल और जेनिफर के अनुसार, फ्लाइट में कई खाली सीटें थीं, लेकिन फिर भी उन्हें शव के पास बैठाए रखा गया. यह स्थिति करीब चार घंटे तक बनी रही. लैंडिंग के बाद भी मिशेल को वहीं बैठने के लिए कहा गया जब तक मेडिकल स्टाफ और पुलिस नहीं आई.

रिंग ने कहा, ‘जब अधिकारियों ने कंबल हटाया, तो नजारा बहुत ही असहज करने वाला था.’ उनकी पत्नी जेनिफर ने जोड़ा, ‘मैं वैसे भी उड़ानों से डरती हूँ, लेकिन यह अनुभव तो बहुत ही डरावना था. ऐसे मामलों को संभालने के लिए बेहतर प्रोटोकॉल होना चाहिए.’

एयरलाइन ने मांगी माफी

घटना के बाद कतर एयरवेज ने बयान जारी कर कहा, “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हैं और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम किसी भी असुविधा या परेशानी के लिए माफी मांगते हैं.” लेकिन कपल का कहना है कि अब तक एयरलाइन ने उनसे संपर्क नहीं किया है और न ही किसी प्रकार का समर्थन दिया है.

homeworld

हे भगवान! वेनिस जा रहे कपल के साथ प्लेन में गजब हुआ, बगल की सीट पर बंधी थी लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version