Sports
हांगकांग ने सुपर ओवर में बहरीन को हराया, टी-20 में पहली बार बिना रन के ऑलआउट.
Last Updated:
हांगकांग ने बहरीन को सुपर ओवर में हराया, जिसमें बहरीन बिना रन बनाए ऑलआउट हो गई. यह टी-20 इतिहास में पहली बार हुआ. हांगकांग ने तीसरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया.

बहरीन और हांगकांग के बीच रोमांचक मैच
हाइलाइट्स
- सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना पाई टीम
- हांगकांग ने बहरीन को सुपर ओवर में हराया
- सुपर ओवर टाई ब्रेकर के इतिहास में पहला मौका
कुआलालंपुर में बहरीन और हांगकांग के बीच एक ऐसा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया, जिसने रोमांच की सारी हदें पार कर दी. मुकाबले में हांगकांग ने बहरीन को सुपर ओवर में हराया. लेकिन कहानी सिर्फ यही खत्म नहीं हुई. इस मैच में ऐसा हुआ, जो सुपर ओवर टाई ब्रेकर के 16 साल के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला.
दरअसल, मेंस टी-20 में सुपर ओवर टाई-ब्रेकर का नियम 16 साल पहले शुरू हुआ था और इतने समय में ये पहला मौका था, जब कोई टीम सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना पाई. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 129 रन बनाए.
IPL 2025: 16 गेंद में फिफ्टी, 23 बॉल में तूफानी 64 रन, SRH में पहुंचते ही खूंखार हुए ईशान किशन
जवाब में बहरीन की शुरुआत तो तेज रही, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से मैच आखिरी ओवर तक चला गया. कप्तान अहमर बिन नासिर ने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर स्कोर बराबर कराया, लेकिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए.
सुपर ओवर में नासिर और सोहेल अहमद लगातार गेंदों पर आउट हो गए और बहरीन की टीम बिना कोई स्कोर बनाए ऑलआउट हो गई. इसके बाद हांगकांग ने तीसरी गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह 33वां पुरुष टी20I मैच था, जिसका नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ.
IPL के बाद तय होगी रोहित शर्मा की किस्मत, टेस्ट कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI
दिलचस्प बात यह है कि बहरीन इससे पहले दो बार सुपर ओवर जीत चुका है, लेकिन यह पहली बार था जब उसे इस तरह हार का सामना करना पड़ा. कतर, संयुक्त राज्य अमेरिका और कुवैत के साथ बहरीन एसोसिएट देशों में सबसे ज्यादा T20I सुपर ओवर खेलने वाली टीम है.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 21:03 IST
ये क्या था भाई.! सुपर ओवर में 0 पर आउट पूरी टीम, 16 साल में पहली बार ऐसा कांड