Weird World

स्पेन में 70 साल की महिला और 30 साल के सर्फर की अनोखी प्रेम कहानी

Published

on

Last Updated:

इंग्लैंड की रहने वाली 70 साल की एक महिला स्पेन छुट्टियां मनाने गई, जहां पर उसे 40 साल छोटे शख्स से प्यार हो गया. वो 30 साल के लड़के को देखते ही लट्टू हो गई. अब दोनों साथ रहते हैं. उनका रिश्ता न सिर्फ उम्र के अं…और पढ़ें

छुट्टियां मनाने गई थी 70 साल की महिला, 40 साल छोटे लड़के पर हो गई लट्टू, अब...

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.

प्यार की कोई उम्र नहीं होती. ये कब, किस उम्र में और कहां हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ 70 साल की एक महिला के साथ हुआ, जो स्पेन के एक समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने जाती है. वहां वह एक 30 साल के युवा से मिलती है और वो उस पर लट्टू हो जाती हैं. यह रिश्ता न सिर्फ उम्र के अंतर को चुनौती देता है, बल्कि समाज, परिवार और उनकी अपनी आशंकाओं से भी टकराता है. यह कहानी है प्यार, साहस और आत्म-स्वीकृति की, जो स्पेन के एक शांत समुद्र तट पर शुरू हुई और आज एक मिसाल बन चुकी है. 70 साल की एलिजाबेथ (नाम बदला हुआ) और 30 साल के राफेल (नाम बदला हुआ) के बीच का यह रिश्ता न सिर्फ उम्र के अंतर (Age Gap Couple) को चुनौती देता है, बल्कि समाज और परिवार की रूढ़िवादी सोच को भी तोड़ता है.

एलिजाबेथ ने बताया कि जब मैं रिटायर हुई, तब मेरी उम्र 70 साल थी. उस दौरान मैं छुट्टियां मनाने के लिए स्पेन गई थी. वहां पर मेरी मुलाकात राफेल से हुई, जो मुझसे 40 साल छोटा था. राफेल एक सर्फर था और उसकी तंदुरुस्ती ने एलिजाबेथ को आकर्षित किया. जब हमने एक दूसरे को देखा, तो मैं अपनी बिकनी में सर्फ कर रही थी. वहीं, राफेल के सभी दोस्त फुटबॉल खेल रहे थे, लेकिन वह अकेला था, बार-बार अपने सर्फबोर्ड को ब्रेकर्स पर ले जा रहा था. शुरुआत में एलिजाबेथ ने इस रिश्ते को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच एक गहरा जुड़ाव बन गया. इसके बाद राफेल को बिना कुछ बताए, एलिजाबेथ इंग्लैंड लौट आईं. इस बीच उन्होंने कई लोगों को डेट किया, लेकिन उनके दिमाग से राफेल नहीं निकला. हमेशा वो याद आता था. पहली मुलाकात के लगभग पांच साल बाद जब वो उस रिसॉर्ट में गईं, तो राफेल टकरा गया. वह खुशी से बांहें खोले एलिजाबेथ की ओर बढ़ता चला आया.

एलिजाबेथ ने आगे कहा कि उसने मुझे कसकर गले लगाया और कहा, ‘तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया?’ मैंने राफेल से पूछा कि क्या तुमने शादी कर ली और बच्चे? इस पर जब उसने कहा कि 2 बच्चे हैं, तो मुझे ईर्ष्या हुई. लेकिन अब वह बेहद आकर्षक और बड़ा हो गया था. इसके बाद अगले कुछ हफ़्तों तक हम मिलते रहे. हमने पाया कि राजनीति, धर्म, परिवार- सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमारे विचार एक जैसे थे. फिर उसने अपना नंबर मेरे फोन में डाला, मुझे वॉट्सऐप करना सिखाया और कहा कि हमें कभी अलग नहीं होना चाहिए. हालांकि, यह रिश्ता आसान नहीं था. एलिजाबेथ के बच्चों और दोस्तों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. उन्हें लगता था कि राफेल सिर्फ एलिजाबेथ की संपत्ति के पीछे है. लेकिन एलिजाबेथ के लिए यह रिश्ता सिर्फ पैसे तक सीमित नहीं था. वह कहती हैं, “राफेल ने मुझे जीवन का नया नजरिया दिया है. उसके साथ मैंने सीखा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती.”

आज, एलिजाबेथ और राफेल एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. वे स्पेन और लंदन के बीच अपना समय बिताते हैं, और उनका रिश्ता दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है. पिछले 8 सालों से दोनों साथ हैं और बेहद खुश हैं. एलिजाबेथ कहती हैं, “हमारे बीच का प्यार सिर्फ शारीरिक नहीं है, बल्कि यह भावनात्मक और मानसिक रूप से भी गहरा है. राफेल ने मुझे सिखाया है कि जीवन को बिना किसी चिंता के जीया जाए.” एलिजाबेथ ने आगे कहा कि मैंने राफेल को बहुत कुछ सिखाया है. हालांकि, वह अभी भी रेस्तरां चलाते हैं, उन्होंने बिजनेस की डिग्री हासिल कर ली है और उन्हें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की उम्मीद है. एलिजाबेथ ने आगे बताया कि मेरे पास बहुत सारे पैसे हैं. मैंने तय नहीं किया है कि इसका क्या करना है, लेकिन जब मैं वसीयत बनाउंगी तो निश्चित रुप से अपने बच्चों का भी खयाल रखूंगी. खबर में नाम और कुछ विवरण परिवर्तित किए गए हैं, ताकि पहचान सुरक्षित रहे.

homeajab-gajab

छुट्टियां मनाने गई थी 70 साल की महिला, 40 साल छोटे लड़के पर हो गई लट्टू, अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version