Weird World

स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी, वीडियो वायरल

Published

on

Last Updated:

Devar Bhabhi Viral Video: कहते हैं देवर-भाभी का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता मां के प्यार जैसा और दोस्त की तरह समझदारी वाला होता है. फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही देवर भाभी का वीडियो वायरल होता है.

स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी- VIDEO

भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर देवर-भाभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
  • भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया.
  • दोनों के डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

Devar Bhabhi Viral Video: आजकल हर जगह शादियां बड़ी धूमधाम से हो रही हैं. शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है खुशी… इस खुशी का जश्न मनाने के लिए बाराती बड़े उत्साह से नाचते हैं. शादी का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहने की जरूरत नहीं कि जब देवर की शादी होती है तो भाभी के लिए बड़ा जश्न मनाया जाता है. क्योंकि रिश्ते ऐसे ही होते हैं. यह रिश्ता दोस्ती, प्यार और सम्मान से बना है. इसलिए जब बात देवर की शादी की आती है तो भाभी के मन में भी एक विशेष उत्साह होता है.

इसके अलावा शादी के कई महत्वपूर्ण कार्यों में भाभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. शादियों में भाभी हमेशा सबसे पहले नाचती हैं. भाई अगर बड़ा हो तो छोटे भाई का भाभी के साथ रिश्ता भी खास होता है. ऐसे ही एक भाई-भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देखते ही कर दी गंदी डिमांड, पूरे गांव में हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version