Sports

सौरव गांगुली की एक्टिंग डेब्यू वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ 20 मार्च को रिलीज होगी

Published

on

Last Updated:

वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में सौरव गांगुली ने एक्टिंग डेब्यू किया है. नीरज पांडे की इस सीरीज को देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने डायरेक्ट किया है. सीरीज 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

सौरव गांगुली का डेब्यू, 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' से दिखाया अपना एंग्री लुक

पुलिस ऑफिसर के किरदार में सौरव गांगुली. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

हाइलाइट्स

  • सौरव गांगुली ने ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ से एक्टिंग डेब्यू किया.
  • वेब सीरीज 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
  • गांगुली पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे.

मुंबई. वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ हाल में रिलीज हुआ, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. नीरज पांडे की इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी है. इसके जरिए वह एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सौरव गांगुली पुलिस इंस्पेक्टर रोल में हैं. इस मच अवेटेड सीरीज को देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. क्राइम थ्रिलर सीरीज 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. रिलीज डेट अनाउंस करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, “द बंगाल टाइगर मीट द बंगाल चैप्टर. ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ 20 मार्च को रिलीज हो रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर.”

वीडियो की शुरुआत में निर्देशक कोलकाता के प्रिंस सौरव गांगुली से एक ईमानदार और एंग्री पुलिस ऑफिसर का रोल देने के लिए कहते हैं. सौरव को फिर पुलिस यूनिफॉर्म में देखा जाता है. वह अपना एंगर अंदाज दिखाते हैं और जोर से चिल्लाते हैं. हालांकि डायरेक्टर इससे नाखुश होते हैं. फिर उन्हें जेल बंद एक गुंडे की पिटाई करने सीन देते हैं.

सौरव गांगुली गुंडे कि पिटाई बल्लेबाजी के टाइप और स्ट्रोक के नाम लेकर पिटाई करने की बात करते हैं. हाई-ऑक्टेन वीडियो में दादा का पुलिस ऑफिसर वाला लुक दिखाया गया है, जिसमें वह अपने आक्रामक गुस्से को दिखाते हुए एक पूर्व कोच को याद करते हैं.

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ के बारे में सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा कि खाकी फ्रैंचाइज़ी निस्संदेह उनकी पसंदीदा में से एक है. सीरीज में शाश्वत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल ज़फ़र खान, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास शामिल हैं.

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ नेटफ्लिक्स पर हिंदी और बंगाली में एक साथ स्ट्रीम होने वाली पहली हिंदी सीरीज है. जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी और चित्रांगदा सिंह की लीड रोल में हैं. यह सीरीज़ ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ का स्टैंडअलोन सीक्वल है. कोलकाता में सेट इस दिलचस्प कहानी को नीरज पांडे ने क्रिएट किया है.

homeentertainment

सौरव गांगुली का डेब्यू, ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ से दिखाया अपना एंग्री लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version