Weird World
सोशल मीडिया पर आने लगे होली के रुझान, बीच सड़क हुआ ‘कलेश’, रंग खेलते-खेलते चल गए लाठी-डंडे!
Last Updated:
होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएग…और पढ़ें

होली के दौरान गजब का हंगामा. (Credit- Instagram/ @gharkekalesh)
होली का त्यौहार एक दिन का नहीं है, ये कई दिन पहले से ही शुरू हो जाता है और आगे भी कई दिनों तक चलता है. हर कोई अपने अंदाज़ में होली मनाता है और इसे एंजॉय करता है. कोई रंगों में रंगा रहता है तो कुछ लोग भांग या शराब के नशे में हंगामा करते हुए भी दिख जाते हैं. ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं.
होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. कल तक तो लोग त्यौहार मना रहे थे लेकिन आज उसके वीडियो शेयर हो रहे है.
बीच सड़क पर हो गया कलेश
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क होली खेलकर वीडियो बना रहा है. वहीं उसके पीछे कुछ लोग आपस में नशे में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस नजारे को रिकॉर्ड करने वाला बता रहा है – ‘भाई देख लो ये है होली का क्लेश, यही होता है पीने के बाद’ वहीं पीछे के लोग लाठी-डंडे से लड़ते हुए नज़र आते हैं. इसी बीच पुलिस की गाड़ी की आवाज़ आती है, जिसके बाद वो सारे शांत हो जाते हैं.
Kalesh b/w Two Group of Men During holi celebration and a Kaleshi guy recording it
pic.twitter.com/q6hsS8r3S0— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 14, 2025