Weird World
सोशल मीडिया चेतावनी संदेश के पीछे की आवाज का खुलासा, वायरल वीडियो
Last Updated:
आप आजकल “सावधान! सोशल मीडिया विज्ञापनों…” वाली चेतावनी फोन पर जरूर सुनते होंगे. पर क्या आप जानते हैं कि इस चेतावनी को किस व्यक्ति ने अपनी आवाज दी है. हाल ही में वो शख्स मिल गया है, कैमरा देखते ही माफी मांगने …और पढ़ें

आजकल कॉल से पहले सोशल मीडिया विज्ञापनों वाली चेतावनी सुनकर लोग पक चुके हैं, आखिरकार उसे बोलने वाला व्यक्ति मिल गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
“सावधान! सोशल मीडिया विज्ञापनों और अनजाने ग्रुप्स से कभी इन्वेस्टमेंट टिप्स न लें…” आजकल आप किसी को भी कॉल लगाते होंगे तो आपको यही संदेश सुनने को मिलता होगा. बार-बार बजते-बजते अब तो लोगों को ये संदेश याद भी हो गया है. बहुत से लोग तो इसे सुनकर ऊब चुके हैं और वो फौरन कोई बटन दबाकर चेतावनी (Voice behind social media tele warning) को बीच में ही रोक देते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि ये आवाज आखिर किस व्यक्ति की है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वही व्यक्ति मिल गया है, जो ये मैसेज बोलता है. जैसे ही वो कैमरे के सामने आया, लोगों से माफी मांगने लगा.
इंस्टाग्राम यूजर रवि राव एक गायक, गीतकार और वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं. वो अलग-अलग विज्ञापनों और सरकारी संदेशों को आवाज देने का भी काम करते हैं. हाल ही में उनसे जुड़ा एक राज लोगों के सामने आया, जिसे जानकर सब चौंक गए. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुलासा हुआ कि रवि ही वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस पकाऊ संदेश को अपनी आवाज दी है, जिसे सुन-सुनकर लोग परेशान हो चुके हैं.