Weird World
‘सोना, चांदी नहीं….’ होली पर एमपी के इस जिल में बढ़ी चीनी के हार की डिमांड, रेट जान हो जाएंगे हैरान
Last Updated:
Ajab- Gajab: होली का सप्ताह शुरु हो चुका है. वहीं कुछ ही दिनों में लोग होली का पर्व मानयेंगे. इसी बीच एमपी के बाजारों में एक खास चीज की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ गई है.
शक्कर के हार खरीदते लोग
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में होली पर शक्कर के हार की मांग बढ़ी.
- शक्कर के हार ₹120 किलो में बिक रहे हैं.
- होली पर होलिका माता को शक्कर के हार पहनाए जाते हैं.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है कि जहां पर आज भी कई अपनी पुरानी परंपराओं का निर्वहन किया जाता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के मटका बाजार क्षेत्र में एक बाजार लगता है, जहां पर शक्कर से बने हुए हार बिकते हैं. यह शक्कर से बने हुए हार इसलिए बेचे जाते हैं, क्योंकि इनका होली पर्व में एक विशेष महत्व होता है. होलिका माता को यह हार पहनाया जाता है और लोग अपने जवाई बेटियों ओर बच्चों को होली के अवसर पर यह हार देते हैं. घर के बच्चों को भी यह हार पहनाए जाते हैं. यह हार अभी ₹120 किलो बाजार में बिक रहे हैं. जिसमें हार और नारियल बनाए जाते हैं, जो शक्कर का बना होता है.
दुकान संचालक ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब दुकान संचालक मोहनलाल गुप्ता से बाजार में पहुंचकर बात की तो उन्होंने बताया कि यह करीब 50 साल पुराना बाजार है. यहां पर सोने चांदी के नहीं शक्कर से बने हुए हार मिलते हैं. जहां पर लोग खरीदी करने के लिए आते हैं. होली पर्व में शक्कर से बने हुए हारो का बहुत महत्व होता है. लोग होली का माता को यह हार पहनाते हैं. इसके बाद जवाई बेटी और बच्चों को भी यह हार दिए जाते हैं. इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. दो दर्जन से अधिक दुकानें लगती है जहां पर यह हार बिकते हैं.
₹120 किलो बिक रहे है हार
शक्कर से बने हुए हार ₹120 किलो बिक रहे है. यहां पर लोग खरीदी करने के लिए आ रहे हैं. जिले के साथ महाराष्ट्र के लोग भी यहां पर खरीदी करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस हार में शक्कर और रस्सी का उपयोग किया जाता हैं. दुकान संचालक 15 दिन पहले से ही हार बनाना शुरू कर देते हैं. रोजाना क्विंटलो से खरीदी होती हैं.
Burhanpur,Madhya Pradesh
March 10, 2025, 11:24 IST
‘सोना, चांदी नहीं….’ होली पर एमपी के इस जिल में बढ़ी चीनी के हार की डिमांड