Weird World
सैलून में नहीं था नाई, यूं शख्स करने लगा खुद के बालों की कटाई! – News18 हिंदी
बाल कटवाने के लिए हम अक्सर सैलून का रुख करते हैं. वहां पर अपने पसंद के हिसाब से बालों की कटिंग करवाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. ऐसा लगा मानो ये शख्स सैलून में गया, लेकिन वहां पर नाई मौजूद नहीं था. ऐसे में इस शख्स ने अपने हाथों में उस्तरा उठाया और खुद के बालों की कटाई करने लग गया. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये शख्स जिस तरह से बालों पर कैंची चला रहा है, उसे देखकर लगता है कि इसे भी बाल काटने का अच्छा-खासा एक्सपीरिएंस है.