Internattional
सूरज की चमक, पलकें बिछाए बैठा कैबिनेट और मॉरीशस में यूं दिखी PM मोदी की धमक, वेलकम ऐसा कि रचा इतिहास
02
प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मॉरीशस पहुंचे. जब उनके कदम मॉरीशस की धरती पर पड़े, तब सूर्य अपनी सुबह की लालिमा बिखेर रहा था. पीएम मोदी का यहां गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद थे.