Weird World

सिर्फ 7 टांके और 1.6 लाख का बिल! गुजरात के इस अस्पताल का Bill देख उड़े परिजनों के होश

Published

on

Last Updated:

Gujarat News: राजकोट के वॉकहार्ट अस्पताल पर 7 टांकों के लिए 1.6 लाख रुपये का बिल थोपने का आरोप लगा है. बच्चे के दादा को 61,000 रुपये डॉक्टर का चार्ज भी देना पड़ा.

सिर्फ 7 टांके और 1.6 लाख का बिल! गुजरात के इस अस्पताल का Bill देख उड़े होश

राजकोट अस्पताल ने 7 टांकों के लिए वसूले 1.6 लाख रुपये.Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • वॉकहार्ट अस्पताल पर 7 टांकों के लिए 1.6 लाख का बिल आरोप.
  • बच्चे के दादा को 61,000 रुपये डॉक्टर का चार्ज देना पड़ा.
  • वॉकहार्ट अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है.

राजकोट: गुजरात के राजकोट के एक नामी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक वॉकहार्ट पर छोटी सर्जरी में बड़ा बिल थोपने का आरोप है. इस बिल में एक ही डॉक्टर का 61,000 रुपये वसूलने का आरोप है. राजकोट शहर में हेनिल पटेल नाम के बच्चे को दुर्घटना के कारण हाथ में चोट लगी थी. इस 9 साल के बच्चे को हाथ में टांके लगाकर 24 घंटे के लिए भर्ती रखा गया था. मेडिक्लेम के तहत इलाज कर 24 घंटे बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई थी. बच्चे के दादा को वॉकहार्ट अस्पताल ने 7 टांकों का बिल 1 लाख 60 हजार रुपये का दिया था. उल्लेखनीय है कि वॉकहार्ट अस्पताल पहले भी विवादों में आ चुका है.

बच्चा शाम के समय भर्ती हुआ था फिर भी सुबह के समय के डॉक्टर की विजिट के चार्ज लगाए गए थे. बच्चे के हाथ पर कोई ऑपरेशन नहीं किया गया था, सिर्फ टांके ही लगाए गए थे. अस्पताल में मरीज के परिजनों से 10 हजार रुपये नकद भी वसूले गए थे.

अस्पताल के डॉक्टरों ने दी सफाई
अपनी अस्पताल पर लगे आरोपों के बारे में, अस्पताल के डॉक्टरों ने भी सफाई दी थी. वॉकहार्ट अस्पताल के सेंट्रल हेड डॉक्टर दुष्यंत पटेल ने बयान दिया था कि, “मरीज को वॉकहार्ट अस्पताल में इमरजेंसी में लाया गया था. हाथ में गहरी चोट थी और धूल भी होने के कारण इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी थी. इलाज कर अगले दिन ही छुट्टी दे दी गई थी.”

जामनगर में होली या जंग की तैयारी? हथौड़ी, तलवार, कुल्हाड़ी जैसी पिचकारियों की बंपर बिक्री, 80 लाख का बाजार

छुट्टी देने के बाद डॉक्टरों को भी दिखाने के लिए आए थे. इंश्योरेंस कंपनी के दस्तावेज तैयार करते समय भी परिजनों ने सहमति दी थी. हालांकि, डॉ. हार्दिक धामसानी ने 61 हजार का चार्ज किस बात का लिया, इसका जवाब देने में सेंट्रल हेड ने टालमटोल की. इस बात का जवाब देने में दुष्यंत पटेल असफल रहे. इतना ही नहीं, सेंट्रल हेड वॉकहार्ट की जगह सेल्बी अस्पताल बोलते नजर आए और अस्पताल की तारीफ भी की.

homenation

सिर्फ 7 टांके और 1.6 लाख का बिल! गुजरात के इस अस्पताल का Bill देख उड़े होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version