Weird World
सिक्योरिटी गार्ड का नुसरत फतेह अली खान का गाना गाते हुए वीडियो वायरल
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @lamusicalive247 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक सिक्योरिटी गार्ड का है. इस वीडियो में वो किसी इमारत के बेसमेंट में खड़ा है. उसके आसपास कुछ बाइक वाले खड़े हैं जो उसका वीडियो र…और पढ़ें

शख्स ने नुसरत फतेह अली खान का गाना गाया है. (फोटो: Instagram/@lamusicalive247)
दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं जो टैलेंट के धनी हैं, पर उन्हें उतना नाम नहीं मिल पाता क्योंकि वो लाइल-लाइट में नहीं आ पाते हैं. वो घर की जिम्मेदारियों में, अपनी जरूरतों को पूरा करने में लग जाते हैं. पर जब उन्हें मौका मिलता है तो वो अपना टैलेंट दिखा ही लेते हैं. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सिक्योरिटी गार्ड (Security guard singing viral video) है. वो इमारत के बेसमेंट में गाना गा रहा है. उसे सुनते ही लोग चौंककर अपनी गाड़ियां रोककर खड़े हो जाते हैं और उसके गीत को सुनने लगते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @lamusicalive247 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक सिक्योरिटी गार्ड का है. इस वीडियो में वो किसी इमारत के बेसमेंट में खड़ा है. उसके आसपास कुछ बाइक वाले खड़े हैं जो उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. शख्स बिल्कुल साधारण पहनावे में है, उसके अंदर बिल्कुल भी दिखावा नहीं है, पर जब वो गाना गाता है, तब पता चलता है कि वो असाधारण टैलेंट का धनी है. उसके उसकी आवाज का जादू लोगों पर भी चल जाता है.