Weird World
सांप तो दूर, उसके साए तक नहीं फटकेंगे! बस बगीचे या बालकनी में लगाएं ये 5 चमत्कारी पौधे
Last Updated:
सांपों को दूर रखने के लिए गेंदे, लेमनग्रास, स्नेक प्लांट, लहसुन और प्याज के पौधे उपयोगी हैं. इनकी तेज गंध और प्राकृतिक गुण सांपों को भगा देते हैं.

सांप को कैसे भगाएं
हाइलाइट्स
- गेंदे, लेमनग्रास, स्नेक प्लांट, लहसुन और प्याज सांपों को दूर रखते हैं.
- इन पौधों की तेज गंध और प्राकृतिक गुण सांपों को भगा देते हैं.
- घर और बगीचे को साफ रखें और चूहों को दूर रखें.
नई दिल्ली: बदलते मौसम के साथ, सांपों का दिखना आम बात है. खासकर, गांवों और जंगलों के आसपास. अगर आप चाहते हैं कि सांप आपके घर से दूर रहें, तो कुछ खास पौधे आपकी मदद कर सकते हैं. ये पौधे अपनी तेज गंध और प्राकृतिक गुणों के कारण सांपों को भगा देते हैं.
ये पौधे सांपों को भगाने में मदद तो करते हैं, लेकिन इनकी क्षमता सीमित है. सांप ज्यादातर खाने की तलाश में या छिपने की जगह ढूंढते हैं. इसलिए, अपने घर और बगीचे को साफ रखें और चूहों जैसे जानवरों को दूर रखें. अगर आपके यहाँ सांप ज्यादा दिखते हैं, तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लें.
सांपों को दूर रखने वाले 5 खास पौधे
1. गेंदा
गेंदे के फूल न सिर्फ सुंदर होते हैं, बल्कि इनकी तीखी गंध भी सांपों को दूर रखती है. इसकी जड़ों से निकलने वाला एक खास तत्व सांपों को आसपास बिल बनाने से रोकता है. ये पौधे धूप और सूखी मिट्टी में अच्छे से बढ़ते हैं.
2. लेमनग्रास
लेमनग्रास की नींबू जैसी तेज गंध सांपों को भटका देती है. ये झाड़ीदार पौधा गमलों में या बगीचे के किनारों पर लगाया जा सकता है. इसे धूप और नियमित पानी की जरूरत होती है.
3. स्नेक प्लांट
इसके नाम के बावजूद, स्नेक प्लांट सांपों को दूर रखने में मदद करता है. इसकी लंबी, नुकीली पत्तियां सांपों को रेंगने से रोकती हैं. ये पौधा कम पानी में भी आसानी से उग जाता है.
4. लहसुन
लहसुन की तीखी गंध सांपों को परेशान करती है. आप लहसुन के पौधे लगा सकते हैं या कुचले हुए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये उपजाऊ मिट्टी और धूप में अच्छे से उगता है.
5. प्याज
प्याज की गंध भी लहसुन की तरह सांपों को पसंद नहीं होती.
प्याज के पौधे लगाने से सांप दूर रहते हैं. ये पौधा ज्यादातर मौसम में आसानी से उग जाता है.
New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 14:43 IST
सांप तो दूर, उसके साए तक नहीं फटकेंगे! बस बगीचे या बालकनी में लगाएं ये 5 पौधे