Weird World

सशक्तिकरण की असल मिसाल! अंबाला के इस डाकघर में महिलाएं संभाल रही हैं पूरी जिम्मेदारी, जानिए पूरी कहानी

Published

on

Last Updated:

International Women’s Day: अंबाला के सदर बाजार डाकघर में महिलाओं ने पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है, जो महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बन गया है.

X

अंबाला ने ऐसा पोस्ट ऑफिस जहां पूरा स्टाफ है महिलाएं, महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदा

हाइलाइट्स

  • अंबाला के सदर बाजार डाकघर में महिलाएं संभाल रही हैं पूरी जिम्मेदारी.
  • महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बना अंबाला का डाकघर.
  • सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र योजना लाभकारी.

अंबाला. आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर महिलाएं अपनी भूमिका ना निभा रही हो, और पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी देश को ऊंचाइयों की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए बहुत से प्रयास कर रही हैं. वहीं बता दे कि अंबाला छावनी के सदर बाजार डाकघर में एक अनूठी पहल देखने को मिली है, क्योंकि इस डाकघर की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों ने संभाली रही है, जिससे यह डाकघर महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है और सदर बाजार डाकघर में सभी कार्य महिलाओं द्वारा किए जाते है. खासतौर पर डाकघर की प्रमुख जिम्मेदारियों, जैसे लेन-देन, डाक वितरण, बचत योजनाओं की जानकारी और ग्राहकों की सहायता का कार्य भी पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाता है.

बेटियों के भविष्य और शिक्षा
वहीं प्रवर अधीक्षक डाकघर अंबाला मंडल विजय कुमार ने लोकल 18 को बताया इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाना हैं. उन्होंने बताया कि डाक विभाग की ओर से महिलाओं के लिए कई विशेष योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना लाभकारी योजना है यह योजना खासतौर पर बेटियों के भविष्य और शिक्षा के लिए बनाई गई है. इस योजना में उच्च ब्याज दर और कर छूट का लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि डाकघरों में महिलाओं के लिए विशेष तौर पर महिला सम्मान बचत पत्र योजना चलाए जा रही है.

वहीं डाकघर में सब पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत मंजू बाला ने लोकल 18 को बताया कि विभाग की ये पहल सराहनीय है. यहां पर सभी कर्मचारी महिलाए है.उन्होंने बताया कि हमें यह साबित करने का अवसर मिला कि महिलाएँ किसी भी कार्यक्षेत्र में सफलता पा सकती हैं. उन्होंने डाक विभाग द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी ओर बताया कि सुकन्या समृद्धि योजन लाभकारी योजना है,यह योजना खासतौर पर बेटियों के भविष्य और शिक्षा के लिए बनाई गई है.उन्होंने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना चलाए जा रही है– यह एक विशेष अल्पकालिक निवेश योजना है, जो महिलाओं को उच्च ब्याज दर पर बचत का अवसर प्रदान करती है.

homeajab-gajab

सशक्तिकरण की मिसाल! अंबाला के इस डाकघर में महिलाएं संभाल रही हैं जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version