Internattional

शी जिनपिंग की डोनाल्‍ड ट्रंप को जंग की सीधी धमकी, चीन बोला- टैरिफ वॉर हो या युद्ध, हम अंत तक लड़ने को तैयार – china president xi jinping direct warning to donald trump beijing ready for war till last breathe

Published

on

Last Updated:

China-USA News: डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबसे अमेरिका की कमान संभाली है, तब से कई ऐसे फैसले चुके हैं, जिनका दुनियाभर में असर पड़ रहा है. ट्रंप की नीतियों के चलते अमेरिका और चीन अब आमने-सामने हैं.

शी जिनपिंग की डोनाल्‍ड ट्रंप को जंग की सीधी धमकी, बोले- अंत तक लड़ने को तैयार

चीन ने अमेरिका को युद्ध की धमकी दे डाली है.

हाइलाइट्स

  • चीन की अमेरिका को किसी भी तरह के युद्ध की धमकी
  • बीजिंग ने कहा- हम हर युद्ध को अंत तक लड़ने को तैयार
  • ड्रैगन ने ट्रंप सरकार के कदम का दिया है मुंहतोड़ जवाब

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर छेड़ रखा है. ट्रंप सरकार ने कनाडा और मैक्सिको के साथ ही चीन पर भी अतिरिक्‍त टैरिफ लगाया है. वॉशिंगटन के इस कदम से चीन आगबबूला हो गया है. अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट्स टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब बीजिंग की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है. चीन भी अब अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट पर 10 से 15 फीसद तक का टैरिफ लगाने जा रहा है. इससे अब दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच खुल्‍लम खुल्‍ला ट्रेड वॉर शुरू हो गया है. इसके साथ ही ड्रैगन ने ट्रंप सरकार को खुले तौर पर युद्ध की भी धमकी दे डाली है. चीन का कहना है कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है (चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई और युद्ध) तो हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं. चीन के कदम के बाद अब हालात के और भी खराब होने के आसार हैं.

दरअसल, अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद से ही चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट पर टैरिफ लगाने की बात कही जा रही थी. डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी इसका उल्‍लेख कर चुके थे. सत्‍ता में आने के बाद चीन के खिलाफ कदम भी उठाया गया. इसके बाद चीन ने भी इसका जवाब दिया है. बीजिंग की तरफ से अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट पर 15 फीसद तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन की ओर से आगे कहा गया कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं. शी जिनपिंग की चीन की ओर से उठाए गए इस कदम का दुनिया के अन्‍य देशों पर भी असर पड़ने की आशंका है.

चीन का आक्रामक रुख
बीजिंग की ओर से अमेरिका के कदम का जवाब दिया गया है. चीन का कहना है कि फेंटानाइल मुद्दा चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाने का एक कमजोर बहाना है. हमारे अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमारी जवाबी कार्रवाई पूरी तरह वैलिड और आवश्यक है. चीन ने कहा, ‘अमेरिका में फेंटानाइल के लिए कोई और नहीं, बल्कि खुद अमेरिका जिम्मेदार है. मानवीय भावना और अमेरिकी जनता के प्रति सद्भावना के तहत हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका की सहायता के लिए ठोस कदम उठाए हैं, लेकिन हमारे प्रयासों को स्वीकार करने के बजाय अमेरिका ने चीन को बदनाम करने और दोषारोपण करने की कोशिश की है.’ ड्रैगन का कहना है कि अब टैरिफ बढ़ाकर चीन पर दबाव डालने और ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. चीन ने कहा कि अमेरिका ने हमारी मदद के बदले हमें दंडित किया गया. यह अमेरिका की समस्या का समाधान नहीं करेगा, बल्कि ड्रग कंट्रोल के हमारे प्रयासों और सहयोग को कमजोर करेगा.

‘हम धमकियों से नहीं डरते’
चीन आगे कहा कि वह धमकियों से नहीं डरता है. शी जिनपिंग की सरकार ने कहा, ‘दबाव और धौंस हम पर काम नहीं करती है. चीन से निपटने का सही तरीका न तो दबाव है, न जबरदस्ती और न ही धमकी. जो कोई भी चीन पर अधिकतम दबाव डालने की कोशिश कर रहा है, वह गलत व्यक्ति को निशाना बना रहा है और भारी भूल कर रहा है. यदि अमेरिका वास्तव में फेंटानाइल समस्या को हल करना चाहता है, तो उसे चीन के साथ बराबरी के आधार पर बातचीत करनी चाहिए.’

homeworld

शी जिनपिंग की डोनाल्‍ड ट्रंप को जंग की सीधी धमकी, बोले- अंत तक लड़ने को तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version