Weird World
शादी से खुश नहीं, भीड़ देख दुल्हन के चेहरे की उड़ी मुस्कान, दूल्हा बोला…
Last Updated:
Kanya Vivah Yojana: मधयप्रदेश में हाल ही में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन करवाया गया. जिसमें लोकल 18 की टीम ने वर-वधू से बातचीत की, आइए जानते हैं क्या कहते हैं दूल्हा-दुल्हन.
सामूहिक कन्या विवाह में बातचीत करते वर-वधू
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में बेटियों का विवाह कराया गया.
- कई दुल्हनों को शादी में खुशी नहीं दिखी.
- सामूहिक विवाह में मिलने वाली राशि की जानकारी नहीं थी.
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह. छतरपुर के गौरिहार जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में बेटियों का विवाह कराया गया. इस सामूहिक विवाह में आए वर-वधू ने लोकल 18 से बातचीत में अजब-गजब ज़वाब दिए. किसी ने कहा, भीड़ बहुत है इसलिए चेहरा उतर गया तो किसी को शादी करके ख़ुशी नहीं हुई तो वहीं ज्यादातर वैवाहिक जोड़ों को कन्या विवाह में मिलने वाली राशि के बारे में भी नहीं पता था.
पढ़ाई छूटी तो कर ली शादी
छतरपुर जिले के मालपुर से आईं दुल्हन विमला बताती हैं कि सामूहिक कन्या विवाह योजना में शादी कराकर खुशी हो रही है. हालांकि, अभी मेरी उम्र 18 साल ही है लेकिन पढ़ाई छूट गई थी. इसलिए शादी करने का निर्णय ले लिया. वहीं दुल्हन विमला के पति सीलप गांव से हैं.
दुल्हन के चेहरे पर नहीं दिखी ख़ुशी
मालती अहिरवार बताती हैं कि मैं अपने गांव अभऊ से यहां हो रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल हुईं हूं. हालांकि, दुल्हन मालती के चेहरे पर शादी की खुशी नहीं झलक रही थी. वहीं दूल्हा महेश कुमार कहते हैं कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि हम दोनों के चेहरे की खुशी चली गई है.
सामूहिक कन्या विवाह योजना की नहीं है जानकारी
बहादुरपुर गांव से आईं दुल्हन दीया बताती हैं कि सामूहिक कन्या विवाह की जानकारी हमें गांव से सचिव के द्वारा पता चली थी. सरकार द्वारा कितनी राशि मिलती है इसका पता नहीं है. वहीं दूल्हा पहरा गांव से आए थे.
ऐसे होता है सामूहिक कन्या विवाह
बता दें, सामूहिक कन्या विवाह में सबसे पहले विवाह के पंजीयन होते हैं. पंजीयन के बाद सजावट और श्रंगार होता है. फिर जयमाला कार्यक्रम होता है. इसके बाद भांवर पड़ती है. फिर भोजन होते हैं. इसके बाद जाकर 49 हजार रुपए का चेक वितरण किया जाता है. ये 49 हजार रुपए की राशि बेटियों के बैंक खाते में भेजी जाती है.
Chhatarpur,Madhya Pradesh
March 08, 2025, 15:38 IST
शादी से खुश नहीं, भीड़ देख दुल्हन के चेहरे की उड़ी मुस्कान, दूल्हा बोला…