Weird World
शादी में पीपीटी से दूल्हे ने किया प्यार का इजहार, वीडियो वायरल
Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर राहुल भगतानी और उनकी डॉक्टर पत्नी पूजा की शादी 2023 में हुई थी. पर हाल ही में राहुल ने अपनी शादी से पहले के कुछ वीडियोज पोस्ट किए हैं. इस वीडियो में वो पूजा के प्रति प्यार का इजहार कर रहे हैं. …और पढ़ें

दूल्हे ने पीपीटी से किया प्यार का इजहार. (फोटो: Instagram/rahulbhagtani09)
शादी में आजकल हर कोई कुछ अलग और खास करना चाहता है जिससे वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाए. तभी तो अक्सर वीडियोज में दूल्हा-दुल्हन डांस करते नजर आ जाते हैं, तो कई बार गाना गाते दिख जाते हैं. हाल ही में एक दूल्हा वायरल हो गया क्योंकि उसने शादी में एक पीपीटी बनाकर अपनी होने वाली बीवी के प्रति प्यार जाहिर किया. उसके इस अनोखे काम को देखकर अब सोशल मीडिया पर लड़कियां भी ऐसे ही वर की मांग कर रही हैं.