Weird World

वो रहस्यमय जगह, जहां मिलता है अमर होने का इंजेक्शन, लगती है रईसों की लाइन, बिटकॉइन से होती है पेमेंट!

Published

on

Last Updated:

इंसान का वश सारी चीज़ों पर है लेकिन मौत एक ऐसी सच्चाई है, जिस पर आज तक कोई जीत नहीं हासिल कर सका है. यही वजह है कि आजकल बड़े-बड़े रईस इस दौड़ में लगे हुए हैं कि वो किस तरह अपनी बढ़ती उम्र को रोक लें और अमर हो ज…और पढ़ें

वो रहस्यमय जगह, जहां मिलता है अमर होने का इंजेक्शन, लगती है रईसों की लाइन!

आइलैंड में लगाया जाता है अमरता का इंजेक्शन. (सांकेतिक तस्वीर/Canva)

आपने पौराणिक कहानियों में सुना होगा कि असुर अक्सर ईश्वर की उपासना करके अमर होने का वरदान मांगते थे. हालांकि उन्हें कभी भी पूर्ण रूप से अमरत्व हासिल नहीं होता था और वे मर जाते थे. सोचिए तब से लेकर आज तक इंसान अमरत्व की खोज में लगा हुआ है. वो इस जीवन में अच्छी ज़िंदगी जी रहा है, वो मरने से बचना चाहता है. इसके लिए पहले जहां तपस्या का सहारा लिया जाता था, वहीं अब विज्ञान का.

इंसान का वश सारी चीज़ों पर है लेकिन मौत एक ऐसी सच्चाई है, जिस पर आज तक कोई जीत नहीं हासिल कर सका है. यही वजह है कि आजकल बड़े-बड़े रईस इस दौड़ में लगे हुए हैं कि वो किस तरह अपनी बढ़ती उम्र को रोक लें और अमर हो जाएं. अमेरिका के एक छोटे से आइलैंड में यही काम चल रहा है और इसके बारे में किसी को पता ही नहीं है.

यहां दिया जाता है ‘अमरता’ का इंजेक्शन
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक Honduras के समुद्र तट से 40 मील की दूरी पर एक छोटा सा आइलैंड है, जिसका नाम रोआटन (Roatán) है. इस जगह पर आराम से अमेरिका से फ्लाइट लेकर पहुंचा जा सकता है. यहां पर Prospera नाम का एक शहर है, जिसे एरिक ब्रिमेन ने बसाया था. यहां टैक्स नाम का है और पेमेंट भी बिटकॉइन में हो जाती है. यहां वो अवैध मेडिकल ट्रीटमेंट भी होते हैं, जिन्हें किसी मेडिकल एसोसिएशन से मंजूरी नहीं मिली है. इनमे से एक है वो इंजेक्शन, जिसके ज़रिये डीएनए मॉलिक्यूल्स आपकी बॉडी में डाले जाते हैं और खुद पर खुद रिपेयरिंग का दावा किया जाता है. सामान्य भाषा में ये अमरता का इंजेक्शन है, जो आपको मरना छोड़िए बूढ़ा भी नहीं होने देगा.

रईस लगवाते हैं ये अवैध इंजेक्शन
Minicircle क्लीनिक की ओर से ये डीएनए इंजेक्शन लगाए जाते हैं, जिसके सबसे मशहूर क्लाइंट बायोहैकर ब्रायन जॉनसन रहे हैं, जिन्होंने साल 2024 में ये इंजेक्शन लगवाया और इसे सकारात्मक नतीजों का दावा किया. हालांकि अमेरिका में ये ट्रीटमेंट अवैध है और एफडीए ने इसे एप्रूव नहीं किया है. बावजूद इसके यहां पर इंजेक्शन को 22 लाख रुपये में लगाया जा रहा है. इसके दो साल तक प्रभावी होने का दावा किया जा रहा है. Delaware में रजिस्टर्ड बायोटेक स्टार्टअप मिनीसर्कल का दावा है कि ये जीन थैरेपी फोलिस्टैटिन प्रोटीन के ज़रिये आपके शरीर के फंक्शन को प्रभावित किया जाता है. इसके ज़रिये एजिंग स्पीड 0.64 प्वाइंट स्लो हो जाती है, यानि 12 महीने की उम्र 19 महीने में बीतती है.

homeajab-gajab

वो रहस्यमय जगह, जहां मिलता है अमर होने का इंजेक्शन, लगती है रईसों की लाइन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version