Sports

वो इकलौता क्रिकेटर… जिसने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और बनाया शतक, अचानक करियर हो गया खत्म

Published

on

Last Updated:

क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट की बात ही अलग है. 5 दिन तक चलने वाले इस परंपरागत फॉर्मेट में खेलने को आज भी खिलाड़ी लालायित रहते हैं. बेशक आज के जमाने में टी20 ज्यादा खेली जा रही हो लेकिन क्रि…और पढ़ें

वो इकलौता क्रिकेटर... जिसने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और बनाया शतक

सोहाग गाजी के नाम एक ही टेस्ट में हैट्रिक और शतक का रिकॉर्ड है.

हाइलाइट्स

  • सोहाग गाजी ने 12 साल पहले टेस्ट में अनूठा रिकॉर्ड बनाया था
  • गाजी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में शतक बनाया और हैट्रिक ली
  • आईसीसी ने सोहाग गाजी की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया था

नई दिल्ली. दुनिया का कोई भी ऑलराउंडर एक मैच में हैट्रिक और शतक का कल्पना ही कर सकता है. लेकिन अगर ये सपना हकीकत में बदल जाए तो फिर कहने ही क्या. क्रिकेट के इतिहास में एक ऑलराउंडर के नाम ये अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है जिसने एक ही टेस्ट में हैट्रिक और शतक जड़कर तहलका मचा दिया था. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदर्शन किसी बड़ी टीम के खिलाड़ी ने नहीं बल्कि बांग्लादेश के सोहाग गाजी के नाम है. जिसने 12 साल पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था. गाजी का यह अनोखा रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है. आने वाले समय में भी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव है. हालांकि सोहाग का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. आईसीसी की वजह से वह अपने क्रिकेट करियर को लंबा नहीं खिंच सके.

सोहाग गाजी (Sohag Gazi) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2013 में चटगांव में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी.इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी जिसमें कोरी एंडरसन, बीजे वॉटलिंग और डग ब्रेसवेल शामिल थे. हालांकि गाजी के हैट्रिक और सेंचुरी के बावजूद यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. बांग्‍लादेश के सामने 256 रन का टारगेट था.

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड

गाजी को आईसीसी गेंदबाजी से रोक दिया था
सोहाग गाजी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं रहा. बांग्‍लादेश की ओर से उन्‍होंने 10 टेस्‍ट, 20 वनडे और 10 टी20 खेले. उन्‍होंने टेस्‍ट में 325 रन बनाने के अलावा 38 विकेट हासिल किए. वनडे में 184 रन व 22 विकेट और टी20I में 57 रन और 4 विकेट उनके नाम पर दर्ज है.साल 2014 में गाजी की बॉलिंग एक्‍शन को संदिग्ध मानते हुए इसकी रिपोर्ट आईसीसी से की गई थी. इसके बाद उनका करियर लंबा नहीं चला.

सोहाग गाजी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच गाजी ने जुलाई 2015 में टी20 के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेला था. सोहाग गाजी का जन्‍म 5 अगस्‍त 1991 को हुआ था. साल 2012 में उन्होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करते हुए दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए. गाजी वर्तमान में फ्रेंचाइजी टी20 लीग में खेल रहे हैं. हाल में वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे.

homecricket

वो इकलौता क्रिकेटर… जिसने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और बनाया शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version