Sports
वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 फाइनल: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
Last Updated:
MI vs DC Final: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) के फाइनल में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी की मुंबई की टीम पहले बैटिंग करती नजर आएगी.

WPL 2025 Final Playing XI
हाइलाइट्स
- WPL 2025 का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा
- दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं.
- मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं.
नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) का फाइनल आज 15 मार्च को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने है. दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग के हाथों मे है तो वहीं, एक बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गंदबाजी करने का फैसला किया है.
हरमनप्रीत कौर ने टॉस हार के बाद कहा,” हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए कुछ भी अच्छा है. अगर हम पिछले चार मैचों के आंकड़ों को देखें, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. संतुलित रहना और पल में बने रहना हमारे लिए कारगर रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में वाकई बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. पिछला हफ्ता हमारे लिए अच्छा रहा है. हमारे पास पहले सीजन की बहुत सारी शानदार यादें हैं. आज एक नया दिन है, एक खूबसूरत दिन है और हम अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं.”
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI- यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजाना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप्प, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, नल्लापुरेड्डी चरनी
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 19:42 IST
चैंपियन बनने उतरी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस से भिड़ंत, देखें प्लेइंग XI