Internattional

विवेक रामास्वामी का नंगे पैर इंटरव्यू: सोशल मीडिया पर विवाद

Published

on

Last Updated:

Vivek Ramaswamy News: विवेक रामास्वामी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है जिसमें वे नंगे पैर दिखे. सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ ने इसे सांस्कृतिक प्रथा बताया.

रामास्वामी को भारतीय कल्चर दिखाना पड़ा महंगा, अमेरिकियों ने खरी खोटी सुनाई

रामास्वामी के एक पुराने इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. (फोटो X)

नई दिल्ली: विवेक रामास्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं. रामास्वामी के एक पुराने इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. जहां उन्हें नंगे पैर देखकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 2026 में ओहायो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके रामास्वामी का यह वीडियो पिछले साल लाइव-स्ट्रीम हुआ था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘अनुचित’ और ‘अमेरिका के लिए अस्वीकार्य’ बताते हुए आलोचना की है.

एक यूजर ने व्यंग्य किया कि “जब आप दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य में एक पद के लिए इंटरव्यू दे रहे हों, तो कम से कम मोजे तो पहन ही सकते हैं”। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ‘असभ्य’ भी कहा.एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “विवेक कभी ओहायो के गवर्नर नहीं बनेंगे. यह अमेरिका के लिए अस्वीकार्य है” एक अन्य ने टिप्पणी की, “शायद कम से कम मोजे पहन लेते जब आप दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य में एक पद के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, है ना?” एक तीसरे यूजर ने कहा, “विवेक हमें शिक्षा के बारे में लेक्चर देते हैं जबकि वे नंगे पैर हैं. असभ्य.”

पढ़ें- अमेरिका के सामने कितना दम रखता है ब्रिटेन, क्या डोनाल्ड ट्रंप से सीधी टक्कर ले रहे हैं स्टार्मर?

कुछ यूजर्स ने इस आलोचना से असहमति जताई, जिनमें कमेंटेटर इयान माइल्स चियोंग भी शामिल थे, जिन्होंने कहा कि यह “सबसे बेवकूफी भरी बहस” है जो उन्होंने सुनी है. उन्होंने X पर लिखा, “मुझे लगता है कि बहुत से लोग सिटकॉम देखकर बड़े हुए हैं जहां वे बिस्तर में जूते पहनते हैं.”

रामास्वामी ने क्या दी प्रतिक्रिया
विवेक रामास्वामी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह अमेरिका है, दोस्तों. मैं अपने घर में जब चाहूं जूते उतारता हूं.” इस पर एक यूजर ने जवाब दिया, “विवेक ने बहुत ही उच्च स्तर का प्रदर्शन किया जब कूल्टर ने साफ-साफ कहा कि उनकी जाति के कारण वह उन्हें वोट नहीं देंगी. उन्होंने बातचीत जारी रखी और कभी भी आहत या पीड़ित मानसिकता में नहीं फंसे. उनके द्वारा बहुत अच्छा किया गया.”

कई अन्य लोगों ने बताया कि कई संस्कृतियों में घर के अंदर जूते उतारना एक आम प्रथा है. एक यूजर ने कहा, “लगभग सभी भारतीय अपने घरों में नंगे पैर रहते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यह सिर्फ एक सांस्कृतिक चीज है.” जबकि एक अन्य ने कहा, “भारतीय परंपरा में किसी के घर में प्रवेश करने से पहले जूते उतारना सामान्य है. यह सम्मान और स्वच्छता का प्रतीक है, क्योंकि इससे बाहर की गंदगी और कीटाणु घर में नहीं आते. यह प्रथा व्यापक रूप से मानी जाती है.”

homeworld

रामास्वामी को भारतीय कल्चर दिखाना पड़ा महंगा, अमेरिकियों ने खरी खोटी सुनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version