Weird World

वियना का वेजिटेबल ऑर्केस्ट्रा: सब्जियों से संगीत का अनोखा रिकॉर्ड.

Published

on

Last Updated:

ऑस्ट्रिया के वियना का वेजिटेबल ऑर्केस्ट्रा सब्जियों से वाद्य यंत्र बनाकर कंसर्ट्स करता है. यह ऑर्केस्ट्रा अब तक 344 कंसर्ट्स कर चुका है. इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है. टीम को हर शो में नए उपकरण बनाने पड़ते हैं…और पढ़ें

सब्जियों के वाद्ययंत्र से कसंर्ट करती है टीम, ऑडियंस को देती है उनका बना सूप!

म्यूजिक बैंड का हर सदस्य अलग अलग सब्जी से म्यूजिक निकालता है. (तस्वीर: Youtube grab)

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रिया का वेजिटेबल ऑर्केस्ट्रा सब्जियों से वाद्य यंत्र बनाता है.
  • शो के बाद ऑडियंस को उन्हीं सब्जियों से बना सूप दिया जाता है.
  • टीम ने अब तक 344 कंसर्ट्स किए हैं.

सब्जियों का काम भोजन में स्वाद और पोषण बढ़ाना होता है. पर क्या इसके अलावा भी उनसे कोई काम लिया जा सकता है? अगर आपको पता नहीं है तो आप शायद यकीन ना करें. दुनिया में एक ऑर्केस्ट्रा बैंड ऐसा भी है जो सब्जियों को वादक यंत्रों की तरह इस्तेमाल करता है और उसका एक वेजिटेबल बैंड भी है. सब्जियों से बने उपकरणों वाले इस ऑर्केस्ट्रा का नाम बाकायदा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक में दर्ज है.

क्या है यह रिकॉर्ड
जी हां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ऑस्ट्रिया के वियना के एक वेजिटेबल ऑर्केस्ट्रा के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा सब्जियों के वाद्य यंत्रों से कंसर्ट्स करने का रिकॉर्ड दर्ज है. कुल जमा 11 इंस्ट्रयूमेंट् वाले इस ऑर्केस्ट्रा को 1998 में सबसे पहले ऑस्ट्रिया के वियना में बनाया गया था और तब से अब तक कुल 344 कंसर्ट्स किए जा चुके हैं.

अलग अलग तरह की आवाज़ें
इनमें गाजर का रिकॉर्डर, ककड़ीफोन (ककंबरफोन)  रैडिश बास फ्ल्यूट (मूली की बांसुरी) बैंगन और हरा प्याज़ का वायलन शॉमिल हैं. ऑर्केस्टा की वेबसाइट  बताया गया है, “हम मानते हैं कि हमें ऐसी आवाजें  निकाल सकते हैं, जो दूसरे वाद्य यंत्रों से नहीं निकाली जा सकती है. आप अंतर साफ सुन सकते हैं. कई बार यह किसी जानवर की आवाज़ लगती है तो कई बार कोई अलग सी खास ही आवाज़ लगती है. ”

सूख जाती हैं सब्जियां
दिलचस्प बात ये है कि यह समूह केवल कुछ चुनिंदा वाद्ययंत्र ही नहीं बजाता रहा , बल्कि उन्होंने  समय समय पर कई नए उपकरण भी बनाए और उनका अपने ऑर्केस्ट्रा में उपयोग किया था.  इसके अलावा उन्हें हर बार अपने वाद्य यंत्र बनाने पड़ते हैं क्योंकि सब्जियां कुछ ही समय में सूख कर खराब हो जाती है.

उन्हीं सब्जियों का सूप
इसके अलावा सब्जियों के नाजुक होने की वजह से उन्होंने बैकअप वाद्ययंत्र के लिए भी तैयार रहना होता है और कंसर्ट्स के बाद टीम ऑडियंस को उन्हीं सब्जियों से बना सूप भी देती है. ऑरकेस्ट्रा के सदस्य अलग अलग क्षेत्र के म्यूजिशियंस हैं. कोई इलेक्ट्रॉनिक्स, तो कोई रॉक, पंक या क्लासिकल से है.

यह भी पढ़ें: अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा था लड़का, पता नहीं क्या हुआ पीछे वाले गिर गए, क्या आप समझे कारण?

टीम का इरादा यह जाहिर करना होता है कि म्यूजिक किसी से भी निकाला जा सकता है. वे कहते हैं कि हर चीज में आवाज का गुण होता है और उसकी ब्रह्माण्ड में खास तरह की ध्वनि भी होती है.  इसलिए उसका उपयोग एक उपकरण की तरह किया जा सकता है.  टीम पूरी दुनिया में टूर करती है उनके म्यूजिक से लोग तो चकित होते हैं. लेकिन वे इस बात से परेशान हैं कि उनसे बार बार पूछा जाता है कि वेजिटेरियन हैं या फिर वेगन हैं.

homeajab-gajab

सब्जियों के वाद्ययंत्र से कसंर्ट करती है टीम, ऑडियंस को देती है उनका बना सूप!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version