Internattional

विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात.

Published

on

Last Updated:

EAM S Jaishankar meets British PM Keir Starmer: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार शाम लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी…और पढ़ें

ब्रिटिश PM से कभी हाथ मिलाते तो कभी समझाते...कैसे अंग्रेजों के घर छा गए जयशंकर

हाइलाइट्स

  • विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश PM से मुलाकात की.
  • जयशंकर ने मोदी की शुभकामनाएं दीं.
  • द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हुई.

नई दिल्ली: भारत की धमक पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है. अमेरिका हो या ब्रिटेन हर जगह भारत की पूछ बढ़ चुकी है. भारत अब पहले की तरह नहीं रहा. सीना तानकर विदेशी नेताओं के सामने खड़ा होता है. आंख में आंख मिलाकर बातें करता है. भारत अब किसी का पिछलग्गू नहीं. न ही किसी के दबाव में आता है. भारत किसी की रणनीति को फॉलो नहीं करता, अपनी रणनीति खुद बनाता है. अपने विदेश मंत्री एस जयशंकर जब अंग्रेजों के घर में थे, तब भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जब ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मंगलवार शाम को मुलाकात की तो बॉडी लैंग्वेज सब बता रहे थे कि भारत कि दुनिया में कितनी अहमियत बढ़ गई है.

जी हां, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार शाम लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की स्टार्मर से मुलाकात की. इस दौरान जयशंकर के हाव-भाव काफी कुछ बयां कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि भारत वर्ल्ड पॉलिटिक्स के दबाव से परे है. भारत अपनी चाल और नीति खुद तय करता है. जयशंकर कभी सीना तानकर हाथ मिलाते दिखे तो कभी स्टार्मर को समझाने वाली मुद्रा में दिखे. उन्होंने स्टार्मर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामना संदेश भी दिया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि भारत का कद अब कितना बड़ा हो चुका है. ब्रिटिश हुकूमत का मुखिया खुद आकर जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत करता है.

फोटो से सब बयां हो गया
जी हां, जयशंकर ने स्टार्मर के साथ मुलाकात की तीन फोटो पोस्ट की हैं. इन फोटो में कहीं से नहीं लग रहा कि एक विदेश मंत्री की किसी पीएम संग मुलाकात है. मुलाकात के दौरान जयशंकर फ्रंटफुट से खेलते दिखे. बातचीत में स्टार्मर पर 20 साबित हुए. इस तरह से देखा जाए तो अपने एस जयशंकर का जवाब नहीं. वह एकदम बेबाक अंदाज में खड़े होकर स्टार्मर संग आंख में आंख मिलाकर बातें करते दिख रहे हैं. मानों जैसे दो एक ही कद के दो नेता आपस में मिल रहे हों.

दोनों के बीच क्या बातें हुईं
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि ब्रिटिश पीएम के साथ उनकी मुलाकात में क्या-क्या बातें हुईं. जयशंकर के मुताबिक, दोनों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हुई. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जयशंकर ने भारत के स्टैंड से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को वाकिफ करा दिया है. भारत किसी गुट में नहीं रहने वाला है. वह केवल और केवल शांति ही चाहता है.

जयशंकर ने पोस्ट में क्या कहा
जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘हमारे द्विपक्षीय, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने पर चर्चा की. पीएम स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया.’ इससे पहले मंगलवार को, विदेश मंत्री ने अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले दिन कई मंत्रिस्तरीय बातचीत की. उनकी यह यात्रा यूके और आयरलैंड की है.

homeworld

ब्रिटिश PM से कभी हाथ मिलाते तो कभी समझाते…कैसे अंग्रेजों के घर छा गए जयशंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version