Weird World
‘वाह बेटे मौज कर दी’ होली पर युवक 1 हाथ से घूमाई बाइक, तो दूसरे ने कचरे का मुकुट पहनकर किया डांस, वीडियो वायरल
Last Updated:
MP Holi Viral Video:
दोनों शख्स के वीडियो हुए वायरल.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में होली पर युवक का बाइक स्टंट वायरल हुआ.
- कचरे का मुकुट पहनकर डांस करने का वीडियो भी वायरल.
- सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
जबलपुर. रंग बरसे… भीगे चुनरवाली रंग बरसे… होली है, संस्कारधानी जबलपुर में जमकर होली बनाई गई. जहां रंग के बीच लोगों के कई तरीके के अनोखे कारनामे भी सामने आए. जिसने भी यह कारनामा देखा, उन लोगों ने तत्काल वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
दरअसल, ऐसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक शख्स एक हाथ से बाइक का एक्सीलेटर पकड़ा हुआ है और बाइक को जमीन में 360 डिग्री घुमाकर स्टंट कर रहा है. जबकि एक वीडियो में एक शख्स कचरे से मुकुट बनाया हुआ है और अपने सिर में सजाकर जमकर डांस कर रहा है. जिसे लोग काफी पसन्द कर रहे हैं और कॉमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा, होली के साइड इफेक्ट
वायरल वीडियो में शख्स कचरे की ढेर से कचरा उठाता है और उस कचरे को मुकुट का रूप दे देता है और बकायदा सिर में बांधकर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो जबलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक मालगोदाम का है. जिसमें यूजर से लिख रहे हैं होली के साइड इफेक्ट्स अच्छे हैं.
वाह बेटे मौज कर दी…
जबकि दूसरा वायरल वीडियो रांझी का है. जहां एक शख्स बाइक को चालू करता है और एक हाथ में एक्सीलेटर थामता है और बाइक को जमीन में ही 360 डिग्री घुमाता है. शख्स यह कारनामा एक बार नहीं करता.. तीन से चार बार बाइक से यह स्टंट कर बाइक को घुमाता है. शख्स के इस स्टंट का वीडियो नजदीक खड़े युवक बनाते हैं, जिसमें लोग मजाकिया कॉमेंट्स कर रहे हैं… यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. स्क्रैच भी बहुत आए होंगे, बाइक की तो कहानी बन गई… वाह बेटे मौज कर दी.
Jabalpur,Madhya Pradesh
March 16, 2025, 08:43 IST
‘वाह बेटे मौज कर दी’ होली पर युवक 1 हाथ से घूमाई बाइक, तो दूसरे ने कचरे का….