Weird World

लड़कों ने बनाया क्रिकेट का फनी वीडियो, पर कर गए एक गलती, क्या आप पकड़ पाए उसे?

Published

on

Last Updated:

क्रिकेट का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फील्डर जूता फेंककर कैच करता है. वैसे तो देखकर ही लगता है कि यह वीडियो असली नहीं हैं, लेकिन उसमें एक ऐसी गलती दिख रही है जिससे फेक होने का पता चलता है. गलती के बाव…और पढ़ें

लड़कों ने बनाया क्रिकेट का फनी वीडियो, पर कर गए एक गलती, क्या आप पकड़ पाए उसे

फील्डर ने कैच पकड़ने का अजीब तरीका निकाला. (तस्वीर: Instagram video grab)

क्रिकेट को लेकर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कई फेक भी होते हैं. लेकिन फनी होने के कारण वायरल हो ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक खिलाड़ी बहुत ही रोमांचक तरीके से आउट होता है. बेशक वीडियो देखकर यकीन नहीं होगा कि क्या ऐसा भी बिना वीडियो एडिटिंग वगैरह के हो सकता है. फिर भी वीडियो मजेदार तो बना ही है, साथ ही इसमें एक गलती ऐसी भी हो गई है. जिसे पकड़ना आसान नहीं लगता है.

बाउंड्री पार हो रही थी गेंद
इस वीडियो में कुछ लड़के मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं. तभी बल्लेबाज एक गेंद को शॉट मारकर हवा में उछाल देता है. इससे गेंद बाउंड्री और जाने लगती है. ऐसा लगता है कि शॉट लंबा है और बल्लेबाज को छह रन मिल सकते हैं. बाउंड्री पर खड़ा खिलाड़ी गेंद का पीछा करते करते बाउंड्री के बाहर हो जाता है. तब उसे यह समझ में आता है कि छक्का शायद तय ही है.

फील्डर के पास ये थी च्वाइस
अगर फील्डर को कैच पकड़ना है तो उसे बहुत ऊंची छलांग लगानी होगी. या फिर उसे बाउंड्री पार जाकर उछल कर गेंद अंदर फेंकनी होगी और तभी उसे अंदर आकर कैच भी पूरा करना होगा. इस तरह के कैच रियल गेम्स में तो देखे ही जाते हैं. लेकिन इस वीडियो में फील्डर अपना दिमाग चला कर कुछ हट कर काम कर देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version