Weird World

लड़के वालों ने शादी के कार्ड पर लिखवा दिया कुछ ऐसा, देखते ही लोग हो गए हैरान, फिर फोन पर आया मैसेज तो उड़े होश

Published

on

Last Updated:

समस्तीपुर के राजेश कुमार सुमन को गोपालगंज के प्रेमी सिंह ने शादी का कार्ड भेजा, जिसमें ‘सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम’ संदेश था. कार्ड के साथ 251 रुपये पौधा लगाने के लिए दिए गए.

X

69 लाख लोगों ने इस फोटो को देखा 

हाइलाइट्स

  • शादी के कार्ड में पर्यावरण संदेश: ‘सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम’.
  • कार्ड के साथ 251 रुपये पौधा लगाने के लिए दिए गए.
  • सोशल मीडिया पर 69 लाख से अधिक लोगों ने देखा.

समस्तीपुर. जब-जब शादी का सीजन आता है, कुछ ना कुछ अनोखा सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इस बार भी एक ऐसा शादी का कार्ड चर्चा में है, जो पिछले 8 दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शादी तो 12 मार्च को होनी है, लेकिन इस कार्ड ने पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है. आखिर यह कार्ड सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ, इसकी पड़ताल करते हुए लोकल 18 की टीम ने उन व्यक्तियों से बातचीत की जिन्होंने इस कार्ड को सोशल मीडिया पर डाला और पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं.

इस कार्ड में जो खास बात सामने आई, वह थी एक अनोखा और सामाजिक संदेश देने वाला स्लोगन. यह स्लोगन पर्यावरण से जुड़ा हुआ था और लिखा था ‘सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम. बता दें कि ये कार्ड सिर्फ स्लोगन की वजह से ही नहीं बल्कि कार्ड के साथ-साथ 251 रुपये पौधे लगाने के लिए भी डोनेट किए, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और लोगों का ध्यान खींचा. इस कार्ड को 28 फरवरी को समस्तीपुर जिला के रोसरा प्रखंड क्षेत्र के पर्यावरण सेवक राजेश कुमार सुमन ने अपनी फेसबुक पर शेयर किया था. महज कुछ दिनों में इस कार्ड को 69 लाख 76 हजार 819 लोगों ने देखा.

कार्ड के साथ दिए 251 रुपये
यह कार्ड सिर्फ स्लोगन के कारण वायरल नहीं हुआ, बल्कि इसके साथ एक और दिलचस्प पहलू जुड़ा था. कार्ड को शेयर करने वाले व्यक्ति को यह बताया गया था कि कार्ड प्राप्त करने के बाद आपको 251 रुपये भी आपके अकाउंट में दिए जा रहे हैं. इस के बदले में आपको एक पेड़ लगाना होगा. यह अनोखा तरीका लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए था. यह कार्ड गोपालगंज जिले के प्रेमी सिंह द्वारा समस्तीपुर के राजेश कुमार सुमन को भेजा गया था, और यह विशेष रूप से शादी के निमंत्रण के रूप में था. शादी 12 मार्च 2025 को हृदय आनंद सिंह और कुमारी बबीता कुशवाहा के बीच मांगलिक विवाह कार्यक्रम होने वाली है, लेकिन इस कार्ड ने पहले ही सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

क्या कहते हैं कार्य प्राप्त करने वाले व्यक्ति
समस्तीपुर जिला के रोसरा के निवासी राजेश कुमार सुमन ने लोकल 18 को बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें गोपालगंज जिले के नंदलाल कुशवाहा नामक व्यक्ति ने अपने भाई हृदय आनंद की शादी में 12 मार्च को आमंत्रित किया था. उन्होंने बताया कि कार्ड में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जो पर्यावरण के प्रति एक अच्छा संदेश देते हैं. कार्ड के स्लोगन में लिखा था, ‘सांसे हो रही कम, आओ हम मिलकर लगाएं पेड़. राजेश कुमार सुमन ने आगे कहा कि कार्ड प्राप्त करने के कुछ ही मिनट बाद उन्हें गूगल पे के माध्यम से 251 रुपये भेजे गए और यह कहा गया कि वह एक पौधा रोपण करें. इसके बाद, हम ने इस बात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, और इसके बाद लोगों ने इसे जमकर सराहा. राजेश ने यह भी बताया कि वे हमेशा से ही पर्यावरण से जुड़े हुए हैं और इसके लिए काम करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्लोगन प्रेरणा उनके ही कार्य से मिली है, और वह इस तरह के प्रयासों का समर्थन करते हैं.

homeajab-gajab

लड़के वालों ने शादी के कार्ड पर लिखवा दिया कुछ ऐसा, देखते ही लोग हो गए हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version