Weird World
लड़के ने दौड़ाई दीवार पर साइकिल, गजब का बनाया बैलेंस! – News18 हिंदी
सोशल मीडिया पर लड़के के साइकिल चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आमतौर लोग सड़कों पर साइकिल चलाते हैं, लेकिन ये लड़का 10 इंच की दीवार पर साइकिल चला रहा है. इस दौरान उसका बैलेंस देखते बनता है. यकीन मानिए, जिस दीवार पर पैदल चलने में भी हालत खराब हो जाए और बैलेंस गड़बड़ा जाए, उसी दीवार पर लड़का साइकिल चला रहा है. इसके बाद वो बीच दीवार पर ही साइकिल को खड़ा भी कर देता है.