Connect with us

Weird World

लड़के ने दौड़ाई दीवार पर साइकिल, गजब का बनाया बैलेंस! – News18 हिंदी

Published

on

सोशल मीडिया पर लड़के के साइकिल चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आमतौर लोग सड़कों पर साइकिल चलाते हैं, लेकिन ये लड़का 10 इंच की दीवार पर साइकिल चला रहा है. इस दौरान उसका बैलेंस देखते बनता है. यकीन मानिए, जिस दीवार पर पैदल चलने में भी हालत खराब हो जाए और बैलेंस गड़बड़ा जाए, उसी दीवार पर लड़का साइकिल चला रहा है. इसके बाद वो बीच दीवार पर ही साइकिल को खड़ा भी कर देता है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

Odor-free toilet innovation: डॉ. प्रमोद स्टीफन का दुर्गंध रहित और पानी बचाने वाला शौचालय मॉडल

Published

on

Last Updated:

डॉ. प्रमोद स्टीफन ने दुर्गंध रहित, पानी बचत और संक्रमण-मुक्त शौचालय का इनोवेटिव मॉडल बनाया है. इसमें दो छेद, UV लाइट और विशेष साइफन डिजाइन का उपयोग किया गया है. वेस्ट को ग्रीन गैस प्लांट से जोड़कर रसोई गैस भी त…और पढ़ें

X

Odor-Free

Odor-Free Toilet

हाइलाइट्स

  • डॉ. प्रमोद स्टीफन ने दुर्गंध रहित शौचालय का मॉडल बनाया.
  • वेस्ट से ग्रीन गैस प्लांट बनाकर रसोई गैस तैयार की जा सकती है.
  • शौचालय में UV लाइट और विशेष साइफन डिजाइन का उपयोग किया गया है.

पूर्वी चंपारण. शौचालय एक समस्या जिसका उचित उपाय कम ही देखने को मिलता है. दुर्गंध और पानी के इस्तेमाल से लोग परेशान ही रहते हैं. लेकिन पूर्वी चंपारण के इनोवेटर डॉ. प्रमोद स्टीफन ने शौचालय को लेकर ऐसा मॉडल तैयार किया है. जिससे शौचालय/मूत्रालय दुर्गंध रहित हो जाएगा और पानी भी बचाया जा सकता है. साथ ही इसके वेस्ट के सहारे ग्रीन गैस प्लांट बनाकर, गैस का इस्तेमाल चूल्हा चलाने में भी किया जा सकता है. डॉ प्रमोद ने इस मॉडल को सफलतापूर्वक जमीन पर उतार भी दिया है और खुद इसका उपयोग भी कर रहें है.

लोकल 18 से बातचीत में डॉ. प्रमोद ने बताया दुर्गंध रहित, पानी बचत करने वाला, संक्रमण-मुक्त और पर्यावरण-अनुकूल शौचालय और मूत्रालय मैंने बनाया है. मैंने महंगा से महंगा टॉयलेट इस्तेमाल किया लेकिन उससे दुर्गंध आती ही है और पब्लिक टॉयलेट का तो हाल ही बुरा होता है, उसमें जाने का मन नहीं करता है. इसलिए मैंने यह दुर्गंध रहित टॉयलेट बनाया.

कैसे करेगा का काम
डॉ. प्रमोद ने बताया आम टॉयलेट में सिर्फ एक छेद होता है फ्लैश के लिए, तो उस जगह पर मैंने दो छेद बनाए हैं. एक ऊपर होगा और एक उससे हल्का सा नीचे. ऊपर वाला हवा खींचने के लिए और नीचे वाला फ़्लैश के लिए उपयोग होगा. पब्लिक टॉयलेट में जाने से विभिन्न तरह की बीमारियां हो जाती हैं. उससे बचाव के लिए इन्फेक्शन फ्री बनाने हेतु मैंने एक अल्ट्रावायलेट लाइट लगाई है. इससे यह होगा कि कोई टॉयलेट जाएगा उसके बाद वह जगह डिसइनफेक्ट हो जाएगी. साइफन का डिजाइन बदल देने से पानी पहले से आधा मात्रा में उपयोग होगा, इससे बड़े मात्रा में पानी भी बच जाएगा.

वेस्ट का भी होगा उपयोग
लोकल 18 से डॉ प्रमोद ने बताया कि अपने द्वारा बनाए गए ग्रीन गार्बेज गैस प्लांट में इन सब को मैंने अटैच किया है, जिससे यह होगा कि उस गैस का इस्तेमाल घरेलू उपयोग में भी किया जा सकता है. मेरा यह एक्सपेरिमेंट शत प्रतिशत सफल है. मैं इसका खुद इस्तेमाल भी कर रहा हूं.

homebihar

डॉक्टर ने तैयार किया अनोखा कमोड, शौचालय में नहीं आएगी बदबू, वेस्ट से बनेगी गैस

Continue Reading

Weird World

महिला का चौंकाने वाला खुलासा: बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड से संबंध बनाए

Published

on

Last Updated:

एक मां ने रेडिट पर अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोला. उसने बताया कि कैसे उसने अपनी बेटी के पूर्व प्रेमी के साथ संबंध बनाए, जो बाद में उसकी बेटी से शादी कर बैठा. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हुई, गर्भपात करवाया. फिर ब…और पढ़ें

बेटी के एक्स से प्रेग्नेंट हुई महिला, चुपके से करवाया गर्भपात, अब किया खुलासा!

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.

एक ने रेडिट पर अपनी चौंकाने वाली बात बताई, जिसने सबको हैरान कर दिया. उसने अपनी जिंदगी की एक बड़ी गलती का खुलासा किया, जो उसे हमेशा परेशान करती रही. अपने मन का बोझ हल्का करने के लिए उसने एक शर्मनाक राज़ बताया. महिला ने रेडिट पर लिखा कि उसने अपनी बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाए थे, जब उसकी बेटी और उसके पूर्व प्रेमी के बीच रिश्ता टूट गया था. लेकिन फिर कहानी में एक अजीब मोड़ आया. महिला की बेटी और वह लड़का बाद में फिर से मिल गए और शादी कर ली. महिला ने अपनी कहानी बताते हुए कहा, “मैं उस समय 38 साल की थी और मेरी बेटी 18 साल की. वह हैरी नाम के 24 साल के लड़के के साथ रिश्ते में थी. मैं उस वक्त शराब की लत में थी और ड्रग्स, खासकर कोकीन भी लेती थी. मैं न तो अच्छी इंसान थी और न ही अच्छी मां.”

महिला ने आगे कहा, “मैं अपनी बेटी को मारती-पीटती नहीं थी, लेकिन उसके युवा होने की उम्र में मैं उसकी तरफ ध्यान नहीं देती थी. मेरा सारा ध्यान शराब और ड्रग्स पर रहता था. हालांकि, अब मैं 14 साल से इन सब से दूर हूं. लेकिन तब मुझे अपनी बेटी और हैरी का रिश्ता पसंद नहीं था, लेकिन मैंने कभी उसे वजह नहीं बताई. दरअसल, हैरी मेरे साथ हमेशा फ्लर्ट करता था. उसकी उम्र और उसकी शराब-ड्रग्स की आदत मुझे परेशान करती थी. मेरी बेटी ने उसकी शराब की लत की वजह से उससे ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद वह मेरे घर से थोड़ी दूर चली गई.” महिला ने आगे कहा कि तब हैरी मुझे बार-बार मिलने के लिए परेशान करता था. पहले तो मैंने मना किया, लेकिन एक दिन हैरी ने कहा कि उसके पास ढेर सारा कोकीन है. ऐसे में महिला खुद को रोक नहीं पाई.

रेडिट पर अपना नाम छुपाते हुए महिला ने कहा, “एक दिन वह मेरे घर आया, हमने ड्रग्स लिए और फिर हमारे बीच संबंध बन गए. वह बहुत अच्छा दिखने वाला लड़का था. अगले 3-4 महीने तक वह कभी-कभी मेरे पास आता था. हम ड्रग्स लेते, शराब पीते और संबंध बनाते. इस बीच एक दिन पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हो गई. मुझे पता था कि यह हैरी की वजह से हुआ, क्योंकि मैंने कई बार बिना सावधानी के संबंध बनाए थे. मैंने उसे कभी नहीं बताया और गुपचुप तरीके से गर्भपात करवा लिया.” इसके बाद उसने हैरी से मिलना बंद कर दिया. वह चार महीने तक शराब से दूर रही, लेकिन फिर वापस से नशा करना शुरू कर दिया. लेकिन हैरानी तब हुई, जब दो साल बाद उसकी बेटी ने बताया कि हैरी अब पूरी तरह बदल गया है. वह शराब छोड़ चुका है और दोनों फिर से साथ हैं.

महिला ने कहा कि यह सुनकर मैं डर गई. मुझे लगा कि हैरी सब सच बता देगा. लेकिन जब वे मिलने आए, तो हैरी ने कहा कि इस बात को छुपा कर रखना ही ठीक है. महिला ने भी हामी भर दी. इस घटना और हैरी और उसकी बेटी की शादी के 16 साल बीत चुके हैं. उनका एक बच्चा भी है. कुछ समय पहले हैरी को कैंसर हुआ, लेकिन वह ठीक हो गया. महिला भी अब शराब से दूर है. वह कहती है, “मैं उन्हें कम ही मिलती हूं. वे टेक्सास में रहते हैं और मैं ईस्ट कोस्ट पर. लेकिन जब भी मिलते हैं, मेरे और हैरी के बीच एक अजीब सा तनाव रहता है. हम दोनों सोचते हैं कि हमने ऐसा क्यों किया. जब मैं अपने नाती को देखती हूं, तो सोचती हूं कि अगर मैंने वह बच्चा रखा होता, तो क्या होता. लेकिन वह एक बहुत बड़ी मुसीबत होती.”

homeajab-gajab

बेटी के एक्स से प्रेग्नेंट हुई महिला, चुपके से करवाया गर्भपात, अब किया खुलासा!

Continue Reading

Weird World

‘आधुनिक नास्त्रेदमस’ ने जो कहा, कुछ ही दिनों में हुआ सच, हैरान रह गई दुनिया, भारत आकर मिली थी दिव्य शक्ति

Published

on

Last Updated:

क्रेग हैमिल्टन पार्कर नाम के एक शख्स ने इतनी सटीक भविष्यवाणी की है कि पूरी दुनिया चौंक गई. उन्होंने घटनाओं के घटित होने से कुछ दिन पहले ही बता दिया कि ऐसा होने वाला है. आपको ये भी जानकर हैरानी होगी उन्होंने ये …और पढ़ें

'आधुनिक नास्त्रेदमस' ने जो कहा, कुछ ही दिनों में हुआ सच, हैरान रह गई दुनिया

बिल्कुल सच निकली भविष्यवाणी.

ब्रिटेन में एक भविष्यवक्ता इस वक्त आधुनिक नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर हो रहे हैं. उन्होंने अपनी सटीक भविष्यवाणियों से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. उन्होंने एक मालवाहक जहाज और एक तेल टैंकर के बीच भीषण हादसे की भविष्यवाणी कुछ दिन पहले ही की थी, जो सात दिनों बाद सही साबित हो गई. उत्तरी सागर में हुए इस हादसे के बाद पूरी दुनिया की नज़रों में क्रैग हैमिल्टन पार्क आ चुके हैं.

शख्स ने इतनी सटीक भविष्यवाणी की है कि पूरी दुनिया चौंक गई. उन्होंने घटनाओं के घटित होने से कुछ दिन पहले ही बता दिया कि ऐसा होने वाला है. आपको ये भी जानकर हैरानी होगी उन्होंने ये विद्या भारत आकर ही सीखी थी. क्रेग हैमिल्टन पार्कर भविष्य बताने के लिए भारतीय भविष्यवाणी पद्धति नाड़ी ज्योतिष का इस्तेमाल करते हैं.

बिल्कुल सटीक निकली भविष्यवाणी
4 मार्च को अपने यूट्यूब वीडियो में क्रेग हैमिल्टन-पार्कर ने इस महीने के लिए अपनी भविष्यवाणियां की थी. क्लिप में उन्होंने कहा था, ‘मैंने एक जहाज या किसी चीज़ को संकट में देखा, और मुझे लगा कि जल्द ही कोई तेल टैंकर समस्या में आ जाएगा. यह किसी तरह का संकट में पड़ा जहाज था.’ इसके सात दिन बाद जहाज और तेल टैंकर के बीच हादसा तब हुआ, जब स्टेना इमैकुलेट पोर्ट ऑफ किलिंग होम में जाने के लिए तैयार था. एमवी सोलॉन्ग मालवाहक जहाज ने अमेरिकी तेल टैंकर को जोरदार टक्कर मारी, जिससे पूरा समुद्र दहल उठा था.

पहले भी ट्रंप पर हमले को बताया
पहली बार नहीं है कि क्रेग की भविष्यवाणी सच निकली हो. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही उन्होंने जुलाई, 2024 में भविष्यवाणी की थी कि ट्रंप पर एक न एक दिन हमला होगा. पार्कर की भविष्यवाणी के दो दिन बाद ही ट्रंप पर गोली चली थी. क्रेग ने 20 साल की उम्र के बाद भारत आए थे और उन्होंने नाड़ी ज्योतिष और अन्य प्राचीन ज्योतिषीय गणनाओं का अध्ययन किया था. वे इसी प्रेरित होकर भविष्य बताने लगे. अब उनकी तुलना फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से की जाती है, जो 1500 के दशक में सटीक भविष्यवाणियां कर चुके थे.

homeajab-gajab

‘आधुनिक नास्त्रेदमस’ ने जो कहा, कुछ ही दिनों में हुआ सच, हैरान रह गई दुनिया

Continue Reading

TRENDING