Weird World
रेस्तरां में काटती थीं सब्ज़ियां, उठाती थी जूठे बर्तन, सिर्फ मैनेजर जानता था लड़की की ‘असलियत’!
Last Updated:
लिंसी स्नाइडर (Lynsi Snyder) नाम की एक अरबपति लड़की ने बताया कि भले ही वो करोड़ों में खेल रही हो, लेकिन उसने खुद अपने ही रेस्टोरेंट में नौकरी पाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. लोगों के जूठे बर्तन भी उठाए हैं और स…और पढ़ें

अरबपति होकर भी किया रेस्तरां में काम. (Credit- Instagram/Lynsi Snyder)
दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं, एक जो संघर्ष करते हुए अपनी मंज़िल पर कभी न कभी पहुंच जाते हैं और दूसरे वो जिन्हें पैदा होते ही मां-बाप की दौलत मिल जाती है. अगर किसी की ज़िंदगी में आसानी से पैसे मिल जाते हैं, तो उसे काम करने की कोई खास ज़रूरत होती नहीं है लेकिन कुछ लोग अपनी राह खुद ही बनाते हैं. आज एक ऐसी ही अरबपति लड़की से हम आपको मिलवाएंगे.
लिंसी स्नाइडर (Lynsi Snyder) नाम की एक अरबपति लड़की ने बताया कि भले ही वो करोड़ों में खेल रही हो, लेकिन उसने खुद अपने ही रेस्टोरेंट में नौकरी पाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. लोगों के जूठे बर्तन भी उठाए हैं और सब्ज़ियां भी काटी हैं. फॉर्च्यून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्नाइडर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खुद को उस काबिल बनाया है, न कि सीधा कंपनी की कमान थाम ली.
नौकरी पाने के लिए घंटों खड़ी रही
लिंसी स्नाइडर (Lynsi Snyder) अमेरिका की जानी-मानी कारोबारी हैं, जो 27 साल की उम्र में ही In-N-Out नाम के फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन की मालकिन बन चुकी हैं. लिंसी बताती हैं कि जब वो सिर्फ 17 साल की थीं, तो उन्होंने अपने ही रेस्टोंरेंट में समर जॉब लेने के लिए घंटों लाइन लगाई. वो वहां पर सब्ज़ियां काटने और कस्टमर्स को खाना सर्व करने और बर्तन उठाने का काम करती थी. उस वक्त रेस्तरां में मैनेजर के अलावा कोई उनकी पहचान भी नहीं जानता था. वे बताती हैं कि इस अनुभव से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.
63 हज़ार करोड़ की हैं मालकिन
लिंसी के दादा-दादी ने 1948 में In-N-Out Burger की स्थापना की थी. जब उनकी मौत हो गई, तो उनके बेटों रिच और गाइ ने इसे संभाला. 1993 में एक प्लेन क्रैश में रिच स्नाइडर की मौत हो गई और 1999 में गाइ स्नाइडर भी नहीं रहे. लिंसी गाइ स्नाइडर की बेटी हैं और 17 साल की उम्र में वे इस फूड चेन की अकेली ही वारिस बची थीं. उन्होंने इसकी कमान संभाली और हाल ही में इस चेन का 400वां स्टोर खुलने जा रहा है. उनकी कुल नेट वर्थ $7.3 बिलियन यानि 63 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा है.
March 12, 2025, 08:46 IST
रेस्तरां में काटती थीं सब्जियां, उठाती थी जूठे बर्तन, सिर्फ मैनेजर जानता था सच