Weird World

रेलवे प्लेटफॉर्म पर स्टंट करते लड़के का वीडियो हुआ वायरल

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @sonu_king_flipper_ hj पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का रेलवे स्टेशन पर स्टंट मारता नजर आ रहा है. पर तभी वो एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गिर जाता है जिसकी वजह से उसे भी चोट …और पढ़ें

VIDEO: प्लेटफॉर्म पर लड़के को सूझी मस्ती, हवा में मारी गुलाटी!

लड़के ने स्टंट कर के सभी को कर दिया हैरान. (फोटो: Instagram/@sonu_king_flipper_ hj)

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अक्सर ऐसे कारनामे करने लगते हैं जिससे वो तो वायरल हो जाते हैं, पर दूसरे उनसे परेशान होने लगते हैं. ऊटपटांग हरकतें करते हुए वो वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक लड़के का वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें वो एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर स्टंट करता नजर आ रहा है. ये तो जाहिर है कि वो सिर्फ फेमस होने के लिए ये स्टंट (Boy stunt on railway platform) कर रहा है, पर उसने ये सोचा ही नहीं कि उसके इस स्टंट की वजह से दूसरों को भी दिक्कत हो सकती है. इस वजह से वो हवा में गुलाटी मारता है, तभी उसके पीछे से एक दादा जी गुजर रहे होते हैं. लड़का उनके ऊपर ही जाकर लैंड करता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @sonu_king_flipper_ hj पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का रेलवे स्टेशन पर स्टंट मारता नजर आ रहा है. पर तभी वो एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गिर जाता है जिसकी वजह से उसे भी चोट लगती है और शख्स को भी शर्मिंदा होना पड़ता है. लड़का रील बना रहा था, जब बीच में अचानक उसने गुलाटी मार दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version