Weird World
रूस में सर्कस हाथी का साथी को खोने पर शोक का वीडियो वायरल
Last Updated:
एक सर्कस हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने 25 साल के साथी को खोकर शोक मना रहा है. यह मार्मिक वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स की आंखें नम हो गईं.

रूस में एक सर्कस हाथी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने 25 साल के साथी को खोकर गहरे शोक में डूबा हुई दिखाई दे रहा है. जेनी और मैग्डा नाम की ये दोनों हाथियां लगभग 25 साल से एक-दूसरे के साथ थे और हाल ही में रिटायरमेंट का जीवन जी रहे थे. इसी बीच जेनी अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मैग्डा का व्यवहार देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैग्डा ने पहले जेनी को धक्का दिया और उसे उठाने की कोशिश की. यह एक ऐसी कोशिश थी, जो उसने अपने साथी को खोने के दर्द से बचने के लिए की. जब उसकी कोशिश नाकाम हो गई, तो मैग्डा ने जेनी को गले लगा लिया और उसके पास खड़ा होकर अंतिम विदाई दी. ऐसा लगा मानो वो भावुक होकर रो रहा हो. यह मार्मिक वीडियो देख आप भी भावुक हो जाएंगे.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैग्डा कई घंटों तक जेनी के आसपास ही रहा और पशु चिकित्सकों को भी उसके पास जाने नहीं दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, “प्यार की कोई सीमा नहीं होती. मैं रो नहीं रहा, तुम रो रहे हो.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सबसे बड़ा दर्द यह है कि आप जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उसे खो दें.” कुछ लोगों ने यह भी बताया कि हाथी इंसानों की तरह ही दफनाने की रस्में करते हैं और यह देखकर उनका दिल टूट गया.
Remember the Russian circus elephants who fought so fiercely in 2021 they terrified the crowd in Kazan?
Baza reports that Magda & Jennie were sent to retire in Crimea, made peace, and stayed together—until Jennie died this week.
Magda’s grief speaks volumes. pic.twitter.com/Xi3MnA14l5
— Brian McDonald (@27khv) March 14, 2025