Weird World
रूसी शख्स ने मर्सिडीज कार के साथ खुद को जिंदा दफन किया, वीडियो वायरल
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @chebotarev_evgeny एक रूसी शख्स का अकाउंट है जो काफी खतरनाक स्टंट और अजीबोगरीब हरकतें करते हुए वीडियोज पोस्ट करता है. हाल ही में शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक कब्र में अपनी मर्…और पढ़ें

शख्स कार समेत मिट्टी के नीचे दफन हो गया. (फोटो: Instagram/@chebotarev_evgeny)
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग इतने अजीबोगरीब काम करते हैं कि जब बाकी लोग उन्हें ऐसी हरकतें करते देखते हैं तो तारीफ से ज्यादा उनकी आलोचना करते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं, कि हर कोई बस उनसे हैरानी में यही सवाल कर रहा है कि ऐसा करने की जरूरत क्या थी? (Man buried with mercedes car) दरअसल, इस वीडियो में एक आदमी मर्सिडीज कार लेकर कब्र के अंदर घुस जाता है. उसके बाद लोग उसे जिंदा ही दफन कर देते हैं. नीचे दबे-दबे वो डरता नहीं, बल्कि मौज-मस्ती करने लगता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @chebotarev_evgeny एक रूसी शख्स का अकाउंट है जो काफी खतरनाक स्टंट और अजीबोगरीब हरकतें करते हुए वीडियोज पोस्ट करता है. हाल ही में शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक कब्र में अपनी मर्सिडीज कार को घुसा लेता है और फिर बाकी लोग उसे कार समेत अंदर ही दफन कर देते हैं.