Weird World

रमजान में इस शख्स ने लोगों को भेजा कार्ड, ऊपर लिखी ऐसी बात, पढ़ते ही सब हो गए हैरान, चारों तरफ मच गई हलचल

Published

on

Last Updated:

रमजान का पाक महीना चल रहा है. ऐसे में लोग एक दूसरे को इफ्तार की दावत भी दे रहे हैं. जहानाबाद के काको में रमजान के पवित्र महीने का कार्ड काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अनोखा संदेश दिया गया है. जिसे देखकर हर कोई है…और पढ़ें

X

रमजान कार्ड की तस्वीर

हाइलाइट्स

  • जहानाबाद में रमजान का अनोखा कार्ड वायरल हुआ.
  • कार्ड में 2025 विधानसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की गई.
  • रमजान कार्ड पर इफ्तार और सहरी का समय भी अंकित है.

जहानाबाद. बिहार में शादी का कार्ड अक्सर वायरल होता रहता है. कुछ दिन पहले भी शादी का एक कार्ड वायरल हुआ था, जिसमें पेड़ लगाने को लेकर कुछ संदेश लिखा हुआ था. इसकी लोग खूब प्रशंसा कर रहे थे. अक्सर कई बार शादी में कार्ड पर लिखी अनोखी बात खूब वायरल होती है. ऐसा ही कुछ खास मामला जहानाबाद के काको से सामने आया है, जहां पर रमजान के पवित्र महीने का कार्ड छपवाया गया है, जिसमें अनोखा संदेश दिया गया है.

रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में रमजान में कुछ लोग अपने अंदाज में इफ्तार का समय और उससे जुड़े संदेश देने के लिए कार्ड छपवाते हैं. काको निवासी और कायनात फाउंडेशन के संचालक शकील अहमद काकवी ने एक अनोखा रमजान कार्ड छपवाया है, जिसमें अपने धर्म के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व का प्रचार प्रसार सलीके से किया है. इस कार्ड में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 सभी लोगों से वोट डालने की अपील की है.

रमजान कार्ड क्यों छपता है?
इस कार्ड के बारे में शकील अहमद काकवी ने Local 18 से बताया कि रमजान के रोजे जो रखे जाते हैं उसकी खासियत यह होती है कि सूर्यास्त का समय अलग-अलग इलाके में अलग-अलग होता है और उसी वक्त इफ्तार और सहरी की जाती है. इसी के लिए रमजान का एक कार्ड होता है, उस पर इफ्तार और सहरी का समय अंकित होता है. इस कार्ड में दुआ का भी जिक्र रहता है. आम तौर पर रमजान का जो कार्ड किसी संस्थान का छपता है तो उस पर संस्थान की डिटेल्स रहती है, लेकिन यह पहला ऐसा कार्ड है, जिसमें तहरीक चलाने की अपील की है.

कार्ड में क्या लिखा है संदेश
शकील अहमद काकवी ने उस कार्ड में लिखा है और लोगों से यह अपील की है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 हमारे भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ऐसे में राजनीतिक भागीदारी से दूर रहना एक ऐतिहासिक गलती होगी. हमें विचार, समस्याओं और आकांक्षाओं को पंचायत से संसद तक हर स्तर पर प्रतिनिधित्व देना होगा. आपका वोट आपकी शक्ति है. आपकी भागीदारी आपके अधिकारों की गारंटी है. आपका प्रतिनिधित्व, भविष्य का निर्माण करता है.

ऐसे में आइए हम सक्रिय रूप से भाग लें, समझदारी से पालन करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. एक जागरूक, संगठित और मजबूत समाज ही प्रगति की नींव रखता है. सुनिश्चित करें कि 18 साल की आयु प्राप्त करने वाले आपके जानकार सभी लोग मतदाता सूची में पंजीकृत हों.

homeajab-gajab

रमजान में इस शख्स ने छपवा ऐसा कार्ड, ऊपर लिखी ऐसी बात, पढ़ते ही सब हो गए हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version