Internattional

रंजनी श्रीनिवासन कौन हैं? अमेरिका ने रद्द किया वीजा तो खुद हो गईं डिपोर्ट, हमास से क्या कनेक्शन?

Published

on

Last Updated:

Who is Ranjani Srinivasan: अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग ने हमास का समर्थन करने के आरोप में कोलंबिया विश्वविद्यालय की भारतीय डॉक्टोरल छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा रद्द कर दिया. रंजनी श्रीनिवासन ने स्वेच्छा स…और पढ़ें

रंजनी श्रीनिवासन कौन? अमेरिकी वीजा रद्द होने पर खुद हो गईं डिपोर्ट, जानिए केस

US ने रद्द किया वीजा तो खुद ही हो गईं डिपोर्ट, जानिए कौन हैं हमास का समर्थन करने वाली रंजनी श्रीनिवासन (फोटो-न्यूज18)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने रंजनी श्रीनिवासन का वीजा रद्द किया.
  • श्रीनिवासन ने स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ा.
  • हमास का समर्थन करने के आरोप में वीजा रद्द हुआ.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली रंजनी श्रीनिवासन ने अमेरिका छोड़ दिया है. अमेरिकी वीजा रद्द होने के बाद रंजनी खुद ही डिपोर्ट हो गईं और उन्होंने अमेरिका को टाटा-बाय कर दिया. खुद अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा कि कोलंबिया विश्वविद्यालय की भारतीय डॉक्टोरल छात्रा रंजनी ने स्वेच्छा से संयुक्त राज्य अमेरिका छोड़ दिया है.

अब सवाल है कि आखिर रंजनी का वीजा कैंसल क्यों हुआ और उनका हमास से क्या कनेक्शन है. तो इसकी वजह है कि रंजनी ने हमास का समर्थन किया था. यही आरोप लगाकर अमेरिका ने उनका वीजा रद्द कर दिया. इसके बाद रंजनी खुद ही अमेरिका से डिपोर्ट हो गईं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, DHS यानी अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के अनुसार, रंजनी श्रीनिवासन पर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया गया था. इस वजह से उनका F-1 स्टूडेंट वीजा 5 मार्च 2025 को रद्द कर दिया गया. अमेरिका हमास को एक आतंकवादी संगठन मानता है. यही वजह है कि अमेरिका ने रंजनी के वीजा को सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद 11 मार्च 2025 को रंजनी ने CBP होम ऐप का उपयोग करके अमेरिका से स्वेच्छा से डिपोर्ट किया. इस घटना का वीडियो फुटेज भी मौजूद है.

कौन हैं रंजनी श्रीनिवासन?
रंजनी श्रीनिवासन एक भारतीय शोध छात्रा हैं. वह अमेरिका के प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्बन प्लानिंग (शहरी योजना) में डॉक्टरेट (PhD) कर रही थीं. हाल ही में अमेरिका की गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने उन पर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया और उनका F-1 स्टूडेंट वीज़ा रद्द कर दिया. शिक्षा और शोध कार्य में श्रीनिवासन का शैक्षणिक रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है.

अमेरिका में क्या कर रही थीं?
श्रीनिवासन कोलंबिया विश्वविद्यालय में अपनी पीएचडी पूरी कर रही थीं. वे शहरी नियोजन और भूमि उपयोग पर शोध कर रही थीं. उनका अध्ययन भारत के अर्ध-शहरी (peri-urban) क्षेत्रों में भूमि और श्रम संबंधों पर केंद्रित था.

अमेरिका ने क्या बयान दिया
रंजनी के खुद डिपोर्ट होने पर अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अमेरिका में रहना और अध्ययन करना एक विशेषाधिकार है.यदि कोई आतंकवाद और हिंसा का समर्थन करता है, तो यह विशेषाधिकार छीन लिया जाना चाहिए. इस मामले ने अमेरिका में विदेशी छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की ओर इशारा किया है.

homenation

रंजनी श्रीनिवासन कौन? अमेरिकी वीजा रद्द होने पर खुद हो गईं डिपोर्ट, जानिए केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version