Weird World

“ये हुडी हमको दे दे ठाकुर” डांस करते समय लड़कों ने दिखाया धुंआधार स्टेप, लोग हो गए कायल!

Published

on

Last Updated:

तीन लड़कों का हुडी पहनकर डांस वीडियो वायरल हो गया है. इसमें उनके तालमेल और ट्रिक ने लोगों का दिल जीत लिया है. इसमें लोगो को खास तौर से हुडी लड़के का गायब होते हाथ का स्टेप खूब पंसद किया गया है.

“ये हुडी हमको दे दे ठाकुर” डांस करते समय लड़कों ने दिखाया धुंआधार स्टेप!

लोगों ने डांस के साथ हुडी की भी खूब तारीफ की. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • तीन लड़कों का हुडी पहनकर डांस वीडियो वायरल हुआ
  • हुडी वाले स्टेप ने लोगों का दिल जीत लिया
  • डांस में तीनों का तालमेल बहुत ही बढ़िया रहा

सोशल मीडिया पर वायरल डांस वीडियो आपने कई तरह के देखे होंगे. कुछ वीडियो अपने सिंपल होने के साथ ही कुछ अनोखापन और ताजगी लिए होते हैं और इसी वजह से लोगों को पसंद आने लगते हैं. कुछ इसी तरह का वीडियो हमें मिला है जो आपको जरूर पसंद आएगा. विडियो में एक छोटी से ट्रिक ने लोगों का खास तौर से ध्यान खींचा है. वीडियो में तीन लड़कों ने डांस के करते समय हुडी का जो इस्तेमाल किया है, उसके लोग खास तौर पर कायल हुए हैं.

हुडी का कमाल
वीडियो में तीन लड़के “क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरे की तरह?” गाने पर डांस कर रहे हैं. तीनों ने हुडी पहनी हुई है. तीनों ने ही काला चश्मा पहना हुआ है. लेकिन बीच वाले लड़की की हुडी  बाकियों से अलग है जबकि उसके आसपास खड़े लड़कों की हुडी एक सी है. इसके साथ ही तीनों की हुडियों में एक खास कॉम्बिनेशन नजर आता है.

बेहतरीन तालमेल
शुरूआत में ही तीनों का तालमेल बेहतरीन नजर आता है. बीच वाला शख्स जल्दी ही अपनी बांहें फैलाता है और फिर उसमें से उसके हाथ गायब हो जाते हैं.  उसके साथ हुडी की बांह दबाते हुए दिखाते हैं कि हाथ गायब हो गए हैं.  इसके बाद वह शख्स पूरा का पूरा घूम जाता है. फिर खाली बांह में लहर का इफेक्ट देने के बाद शख्स हाथ वापस ले आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version