Weird World
‘ये कयामत है या कोई सपना’, आसमान से हुई खूनी बारिश, विचित्र नज़ारा देख चौंके वैज्ञानिक भी!
Last Updated:
ईरान के समंदर के किनारे पर हुई इस रहस्यमय घटना ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. इस विचित्र नजारे ने स्थानीय लोगों और वैज्ञानिकों को चौंका दिया है. कोई इसे कयामत का इशारा मान रहा है तो कोई इसे किसी सपने जैसा…और पढ़ें

खूनी बारिश का वीडियो हुआ वायरल. (Credit- Instagram/hormoz_omid)
प्रकृति भी काफी रहस्यमय है. कभी तो हमें कहीं ऐसी शांत जगहें देखने को मिल जाती हैं, जो मन को बिल्कुल सुकून देती हैं, तो कई बार ऐसा होता है कि हमें कुदरत का विकराल रूप भी देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही अजीबोगरीब नज़ारा हमें ईरान में देखने को मिल रहा है. यहां हुई बारिश के बाद फैले लाल पानी ने सभी को हैरान कर दिया है.
ईरान के समंदर के किनारे पर हुई इस रहस्यमय घटना ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. इस विचित्र नजारे ने स्थानीय लोगों और वैज्ञानिकों को चौंका दिया है. कोई इसे कयामत का इशारा मान रहा है तो कोई इसे किसी सपने जैसा मान रहा है. ऐसे नज़ारे पूरी दुनिया में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं.
समुद्र तट पर हुई ‘खूनी बारिश’
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान के एक समुद्र तट पर वहां की रेत और पानी मिलकर चमकीले लाल रंग में बदल गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर लाल रंग का पानी बह रहा है और लोग इसे सोशल मीडिया पर ब्लड रेन कह रहे हैं. ब्लड रेन या रक्तवर्षा एक दुर्लभ घटना होती है, जिसमें बारिश की बूंदों का रंग गुलाबी, लाल या भूरा हो जाता है. ऐसा हवा में मौजूद लाल रंग के सूक्ष्म कणों की वजह से होता है, जो बूंदों के साथ मिल जाते हैं और ऐसा लगता है कि आसमान से खून बरस रहा हो.
title_words_as_hashtags