Internattional
ये इंसान तो गजब निकला! ट्रेन की पटरी पर सिर रखकर सो गया, रेलगाड़ी आई और फिर…
लीमा: ऐसा बेहद कम ही होता है, जब कोई व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ जाए और उसकी जिंदगी बच जाए. पेरू की राजधानी लीमा में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक शराबी युवक ट्रेन के नीचे आने के बाद भी सुरक्षित बच गया. 28 साल का जुआन कार्लोस टेलो शनिवार को रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर सो रहा था, जब उस पर एक ट्रेन चढ़ गई. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसमें दिख रहा है कि जब इंजन जुआन की ओर बढ़ रहा था, तब आखिरी समय पर उसने अपना सिर पटरी से हटा लिया. हालांकि वह इंजन की चपेट में आ गया और उसे जोरदार टक्कर भी लगी. लेकिन बाद में वह उठकर खड़ा हो गया, जो किसी चमत्कार से कम नहीं था.