Internattional

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस

Published

on

Last Updated:

Trump Zelenskyy News: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त कराने का अमेरिका प्रयास कर रहा है और इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक हुई जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गार…और पढ़ें

आज से यूक्रेन के बुरे दिन शुरू, ओवल हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस

जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में युद्धविराम का विरोध किया.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन युद्ध हारने का आरोप लगाया.
  • ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिकी समर्थन वापस लेने की धमकी दी.
  • ट्रंप ने जेलेंस्की को तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेलने की चेतावनी दी.

वॉशिंगटन. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को तीखी बहस हुई. ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के रूस की ओर झुकाव पर सवाल उठाए, जबकि ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर असम्मानजनक होने का आरोप लगाया. उनकी असहमति एक जोरदार बहस में बदल गई. ट्रंप और ज़ेलेंस्की एक-दूसरे की बात काटते रहे, जबकि ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर यूक्रेन युद्ध हारने का आरोप लगाया और कहा, “लोग मर रहे हैं, आपके सैनिक कम हो रहे हैं.”

उन्होंने खनिज समझौते पर साइन से पहले पत्रकारों के सामने अमेरिकी समर्थन वापस लेने की धमकी दी. ट्रंप ने जेलेंस्की ने कहा, “आप या तो समझौता करेंगे, या हम बाहर हो जाएंगे, और अगर हम बाहर हो गए, तो आपको खुद ही लड़ना पड़ेगा. मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा होगा.” उन्होंने आगे कहा, “आपके पास ऑप्शन नहीं हैं. एक बार जब हम उस समझौते पर हस्ताक्षर कर देंगे, तो आप बेहतर स्थिति में होंगे. लेकिन आप बिल्कुल भी आभारी नहीं दिख रहे हैं, और यह अच्छी बात नहीं है. मैं ईमानदार रहूंगा. यह अच्छी बात नहीं है.”

ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि तीन साल के युद्ध ने यूक्रेन के शहरों को मलबे में बदल दिया है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि पुतिन एक समझौता करना चाहते हैं. ट्रंप ने एक मौके पर ज़ेलेंस्की से कहा कि “आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं,” और उन्हें अधिक आभारी होने की सलाह दी. जब जेलेंस्की ने सीजफायर को मानने से इनकार कर दिया, उन्होंने यह भी कहा कि आज से यूक्रेन के बुरा दिन शुरू हो गया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा सुरक्षा की गारंटी मांगे जाने पर जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक करार दिया. ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, “आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है.”

homeworld

आज से यूक्रेन के बुरे दिन शुरू, ओवल हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version