Weird World
यूके की मशहूर बिल्ली मिसचीफ: सोशल मीडिया पर छाई
Last Updated:
यूके की मशहूर बिल्ली मिसचीफ अपनी अनोखी आदतों के लिए चर्चित है. वह पब्स, यूनिवर्सिटी जाती है. शहर के लोग उसके वीडियो बना कर शेयर करते रहते है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लोग उसकी हरकतों से हैरान रहते हैं.

मिसचीफ का ख्याल पूरे शहर के लोग रखते हैं. (तस्वीर: Facebook page)
बिल्लियों को एक चतुर जानवर के रूप में जाना जाता है. वे भी अक्सर लोगों को अपने तेज दिमाग से चौंकाती रहती हैं. ऐसी ही एक बिल्ली यूके में अपनी अनोखी आदत के लिए मशहूर हो गई है. उसके वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चित हैं. वह टिकटॉक पर उसे खूब पसंद किया जाता है और यहां तक कि उसके एक फेसबुक पेज है. इस अनोखी बिल्ली को खुद ही पब्स, यूनिवर्सिटी जाते देखा जाता है यहां तक कि ये वेप्स भी खरीदती दिखती है.
लोग बनाते रहते हैं उसके वीडियो
यूके के प्लेमाउथ शहर की इस बिल्ली का नाम मिसचीफ है. शहर के लोग इसके वीडियो बनाते रहते हैं और फेसबुक पेज पर शेयर करते रहते हैं. अगर आपको लगता है कि यह कोई आवारा बिल्ली है और यू हीं शहर में घूमती रहती है तो ऐसा नहीं. मिसचीफ के ट्र्रैकिंग की जानकारी पेज पर मिल जाएगी. उसकी गतिविधियों की खबर लोगों को फेसबुक से मिलती रहती है.
कई अनोखी जगहों पर देखाई देती है
मिसचीफ यूनिवर्सिटी की क्लासों में भी जाकर बाकायदा बैठ जाती है और वहां देर तक बैठती है. शॉपिंग सेंटर में घूमती हैं. एक बार स्लिमिंग वर्ल्ड मीटिंग भी अटेंड करती देखी गई है. यहां तक कि इसे यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन की बिल्डिंग में भी टहलते हुए देखा गया है.
सबसे चर्चित तस्वीरें
मिसचीफ के इलाके में ही रहने वाली सोशल मीडिया आर्टिस्ट एमी का कहना है कि वह उसे अक्सर अपने ही घर के आसपास दिखती है, फिर भी वह दूर दूर तक कैसे घूम आती है यह हैरानी की बात है. मिसचीफ की सबसे चर्चित तस्वीरें वेप स्टोर की हैं जहां वह ई सिगरेट खरीदती लग रही है. इतना ही नहीं वह लोगों की गतिविधियों में भी भाग लेती दिखती है फिर चाहे पब में घूमना हो या फिर लोगों को खेल में शामिल होना ही क्यों ना हो!
यह भी पढ़ें: अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा था लड़का, पता नहीं क्या हुआ पीछे वाले गिर गए, क्या आप समझे कारण?
कभी कभी लोगों को मिसचीफ की शरारतों से परेशानी भी होती है, और कुछ नुकसान भी होता है. लेकिन लोग उसके बचाव में आ ही जाते हैं. कभी कहीं उससे टूटफूट हो जाती है. फिर भी लोग उसे एक अनुशासित बिल्ली ही मानते हैं. फिर भी उसकी हरकते लोगों को अक्सर हैरान ही करती हैं. कई बार तो वह अपने ही मन से वेट डॉक्टर के पास चली जाती है.
March 10, 2025, 17:17 IST
सोशल मीडिया की सनसनी है ये बिल्ली, पूरे शहर के लोग रखते हैं इसका ख्याल!