Weird World
यूके का अनोखा गांव लेवनहैम: मध्ययुगीन वास्तुकला और हैरी पॉटर कनेक्शन
Last Updated:
यूके के सफोल्क प्रांत में स्थित लेवनहैम गांव अपनी अनूठी वास्तु डिजाइन और कुदरती नजारों के लिए मशहूर है. गांव का हर घर टेढ़ी मेढ़ी वास्तु डिजाइन के लिए जाना जाता है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी यहां के कुछ घर च…और पढ़ें

लोग दूर दूर से गांव के टेढ़े मेढ़े घर देखने आते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- लेवनहैम गांव की अनूठी वास्तु डिजाइन मशहूर है.
- कॉर्पस क्रिस्टी गिल्डहॉल और चर्च ऑफ सेंट पीटर दर्शनीय स्थल हैं.
- गांव हैरी पॉटर फिल्म में भी नजर आया है.
आपने अनोखे शहर और गांव देखे होंगे. किसी में खास तरह की इमारतें होगीं जो ऐतिहासिक होंगी तो कहीं खास तरह के सुंदर दर्शनीय स्थल होंगे. पर दुनिया के एक कोने में एक गांव कुछ ज्यादा ही अनूठा है. वैसे तो गांव अपने मध्य युग के दौर की याद दिलाता है, लेकिन इसकी सबसे खास बाद इस गांव के घरों की अनोखी डिजाइन है यहां के लगभग हर घर की वास्तु डिजाइन कुछ हट कर है. घरों का कुछ हिस्से टेढ़ा मेढ़ा है. इससे हर घर किसी ना किसी तरह से अजीब सा ही दिखता है.
बहुत सुंदर है ये गांव
यह गांव यूके के सफोल्क प्रांत में लेवनहैम नाम से मशहूर है. यह कभी इंग्लैंड का सबसे बढ़िया मध्ययुगीन गांव माना जाता था. लेकिन आज ना केवल अपने अनूठी वास्तु डिजाइन वाले घरों के लिए बल्कि, यहां के कुदरती नजारों के लिए भी खूब जाना जाता है. गांव देख कर लगता है कि आप किसी परी कथा के गांव में पहुंच गए हैं.
क्या क्या है देखने लायक
लेकिन इस गांव में केवल घर ही नहीं है, बल्कि वास्तव में कुछ दर्शनीय इमारतें भी हैं. वहीं कुछ घर तो ऐसे हैं जो अपने अनोखेपन के लिए इंस्टाग्राम पर भी मशहूर हो चुके हैं. यहां सबसे ज्यादा देखे जानी वाली इमारत मशहूर कॉर्पस क्रिस्टी का गिल्डहॉल है, जो 16 वीं सदी में बना इमरती लकड़ी का एक घर है, जिसमें पिछले 500 सालों का इतिहास सिमटा पड़ा है. इसमें एक बुकशॉप के अलावा गार्डन और एक टी रूम भी है.